action of security forces: सुरक्षा बलों को जंगल से मिली भारी मात्रा में नक्सल सामग्री

action of security forces

सुरक्षा बलों को नारायणपुर के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली है जिसमें डेटोनेटर, नक्सल वर्दी दवाई समेत नक्सल साहित्य बरामद किया गया है.

 

डीआरजी की टीम सोनपुर थाना इलाके के आदनार वटेकल गांव के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी. जहां सुरक्षाबलों को 2-3 स्थानों से नक्सलियों की डंप की हुई सामग्री मिली. इसमें 6 नग डेटोनेटर बिलली वायर 3 बंडल, नक्सल वर्दी 8 नग दवाई, टिफिन, नक्सल साहित्य समेत कई सामग्री बरामद किया गया है.