Sai Government : साय सरकार ने महिलाओं को बनाया स्वावलंबी…नवा रायपुर में चलाएंगी ई-ऑटो

Sai Government

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में नई पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सेवा “ई-ऑटो सेवा” का शुभारंभ किया. यह पहल नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से शुरू की गई.

महिलाओं में स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए साय सरकार ने यह पहल की है.

देखें सीएम साय का पोस्ट: https://x.com/vishnudsai/status/1910639988720480283

यह ई-ऑटो सेवा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” के सहयोग से शुरू की गई है, जो 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगी.

यह भी पढ़ें:Bhumi Pujan: सीएम साय ने किया सेमी कंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन