Summer camp: पीएम श्री शाला स्तरीय समर कैंप का समापन

:विवेक मिश्रा:

मोहला : अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत मोंगरा के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला में गुरुवार को समर कैम्प का आयोजन किया गया। प्राथमिक शाला में समर कैम्प के इस आयोजन में विशेष विशेषज्ञ/संसाधन व्यक्ति के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां कराया गया, कैम्प में स्पोकन इंग्लिश की कक्षा,पठन क्लब कहानी सुनाना,प्रश्नोत्तरी,वाद विवाद,सामान्य ज्ञान,नृत्य-संगीत,नाटक,कला एवं रचनात्मक गतिविधियां ,टॉय मेकिंग,मुखौटा बनाना, खेल एवं शारीरिक गतिविधि,कला एंवशिल्प अंतर्गत फूलों की माला गूँथना,मोती की माला बनाना,क्ले मॉडलिंग अंतर्गतमिट्टी के माध्यम से किसी की आकृतियां बनाकर बच्चों में अंतनिर्हित सृजनात्मक गुणों का विकास करने का प्रयास किया गया.

पर्यावरण के प्रति जागरूक पैदा करने के लिए इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने पेड़-पौधों को संरक्षित दायित्व को बताना,पेड़ पौधों व पर्यावरण को प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराने प्रकृति भृमण भी कराया गया । इस विषय पर समस्त जानकारी संस्था प्रमुख कुमार सिंह डिल्ला प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पीएमश्री मोगरा द्वारा दिया गया । समापन समारोह smc अध्यक्ष पन्नालाल कुंजाम,सदस्य अमन सिंह कुंजाम,सुरेखा सलामे,प्रभुराम चंद्रवंशी और शाला स्टाफ प्रधानपाठक, कुमार सिंह डिल्ला,शिक्षक मनोज टंडन,सुरेखा पदमाकर की उपस्थिति में संम्पन्न हुई ।