दंतेवाड़ा | सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और वायरल होने की दीवानगी अब युवाओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां छह युवकों ने इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए चलती कार में खतरनाक स्टंट किया। अब यह रोमांचक वीडियो इन युवकों के लिए कानूनी झंझट का कारण बन गया है।

चलती कार में खोला दरवाजा, बनाया वीडियो
जानकारी के अनुसार, युवकों ने चलती कार के दरवाजे खोलकर सड़क पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाया। इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत यातायात पुलिस से कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की और युवकों की पहचान की। इसके बाद सभी को थाने बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि ये स्टंट सार्वजनिक सड़क पर किए गए, जिससे स्वयं और अन्य राहगीरों की जान को खतरा था।
₹3100 का जुर्माना, सख्त चेतावनी
पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रत्येक युवक पर ₹3100 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी दी गई।
पुलिस की अपील – ‘वायरल वीडियो से ज्यादा कीमती है जान’
पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में जानलेवा स्टंट न करें। उन्होंने कहा, “सड़कें स्टंट के लिए नहीं, सुरक्षित यात्रा के लिए बनी हैं। ऐसी लापरवाही से न सिर्फ दुर्घटनाएं होती हैं, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरा होता है।”