Staff Officers Federation : भाजपा सरकार होश में आओ, वादे पूरे नहीं होने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा निकला गया मशाल रैली…..आइये देखे VIDEO
Staff Officers Federation : सक्ती – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई सक्ती के तत्वाधान में आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर से कचहरी चौक तक मशाल रैली का आयोजन किया गया !
जिसमें लगभग 300 कर्मचारी और अधिकारी ने भाग लिया। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति से मसाल रैली हाथों में लेकर महिला पुरुषों द्वारा नारे लगाते हुए कहा गया भाजपा सरकार होश में आओ और अपने वादे जो चुनाव के समय किए गए थे उसे पूरा करो का नारा लगाते हुए कचहरी चौक पहुंच कर बड़ी संख्या में सभी कर्मचारियों द्वारा चुनाव के समय कर्मचारियों से दिए गए वादे को पूरा नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने भाजपा सरकार के झूठे वादे किनारे लगाएंगे जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने कहा हम सभी कर्मचारी के द्वारा मोदी जी को याद दिलाना चाहते हैं !
Related News
चुनाव के समय कर्मचारियों से जो वादे किए गए थे उसे शीघ्र पुरा करें जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा अपने वादे से कर रही है इससे प्रतीत होता है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में अपना विश्वास हो रही है अगर 27 सितंबर तक अगर प्रदेश के भाजपा सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाता पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा !
उन्होंने कहा भाजपा अपने घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता एवं प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से तिथि पर मनाया भक्तों के एरिया राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए बीजेपी घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्त्री समय मान वेतनमान दिया जाए केंद्र के समान भत्ता एवं मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती प्रदेश के शासकीय संभव हो अर्जित अवकाश नक्तीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए की मांग को लेकर तत्पश्चात बाइक रैली के साथ सभी कर्मचारी साथी कलेक्टर कार्यालय जिला सक्ती पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को चार सूत्री मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम ज्ञापन सोपा गया इस अवसर पर जिला संयोजक राधे लाल भारद्वाज प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी संरक्षक विजय बहादुर सिंह खगेश कुमार पटेल कार्यकारी जिला संयोजक राधेश्याम साहू मालखरौदा तहसील संयोजक विकास चौबे फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष रमेश देवांगन स्वास्थ्य कर्मचारी नेता राम गोपाल हवाई स्वास्थ्य संयोजक गौतम चंद्र विवेक यादव खेलन खूंटे निखिल कश्यप प्रवीण कुमार यादव विजय कुमार खुटे वाईआरएस मंडलेकर बीरबल प्रसाद सोनवानी तुलसी कुमार सिद्धार्थ हरीश कुमार वर्मा कैलाश कुर्रे देव भारद्वाज श्याम कुमार सोनी योगेश महेश जैनेंद्र जायसवाल आशुतोष शर्मा रवि बघेली यू आर पटेल आर के रजक रोशन पटेल खिलेश्वर दुबे एलडी महंत भावना नेम दीप्ति मरकाम उर्मिला महान टोसेंद्र क्यूट अधीर सी ध्रुव तालेश्वर राठौर गाजमती सोनवानी संतोषी हेमा देवांगन हेमंत राठौड़ दिनेश साहू डीके कुर्रे नारायण गोस्वामी बी एल जगत मिथिलेश मैत्री सुरेश कुमार अजगले मुकेश कुमार जीवन मरकाम सहित डर है !
Naxal affected area: नक्सल प्रभावित क्षेत्र के पुल निर्माण में भ्रष्टाचार
Staff Officers Federation : राधेश्याम भारद्वाज श्याम लाल यादव अरुण सोनवानी अशोक कुमार चौहान कमलेश कुमार घृत लहरे
लोकेश्वर बघेल एलजी लहरे पटवारी शंकर जिला अध्यक्ष संजय गबल तहसील अध्यक्ष प्रमोद चंद्र पटवारी युनुस परवेज़ अहमद पटवारी प्रहलाद कुमार जगत पटवारी रामकुमार आजाद पटवारी राहुल कुमार जांगड़े महेंद्र कुमार चंद्र जवाहर मरावी पटवारी सत्यनारायण राठौर आदि भारी संख्या में लगभग 300 कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे !