Sport news: खेल टीम वर्क सिखाता…जीवन में प्लानिंग करना भी सिखाता है-IG राम गोपाल गर्ग

:रमेश गुप्ता:

दुर्ग। भिलाई पैंथर की टीम ने टेपबॉल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट में वुमेनस आफ द सिरीज आदिला खान, बेस्ट बालर शोभना ताम्रकार और  बेस्ट फिल्डर सपना महानन्द  रही.

यह टूर्नामेंट एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के खेल मैदान में हुआ. प्रतियोगिता के समापन  के  मुख्य अतिथि दुर्ग रेंज  आईजी राम गोपाल गर्ग थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआर हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज के चेयरमेन संजय तिवारी ने की. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक टेप बाल क्रिकेट काउन्सील ऑफ इण्डिया के छग प्रदेश सचिव संतोष भारद्वाज की अगुवाई में हुए इस प्रतियोगिता में जिले की महिला टीमों ने हिस्सा लिया.

नई तरह की गेंद से खेला गया टूर्नामेंट : आईजी गर्ग

कार्यक्रम के दौरान दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता दो कारणों से महत्वपूर्ण है। नई तरह की गेंद से खेला गया टूर्नामेंट है जो अलग लगा। दूसरा यहां विमेन पावर को देखने का मौका मिला। अच्छी बात है महिलाओं व बच्चियों के लिए टूर्नामेंट कराया है।

क्रिकेट में पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी उत्कृष्ण प्रदर्शन कर रही हैं। विश्वकप भी हमारी महिला टीम जीतने से चुकी। महिला सशख्तीकरण के दृष्टी से भी यह काफी महत्वपूर्ण है।

आईजी गर्ग ने कहा कि खेलों में सभी को पार्टीसिपेट करना चाहिए। यह न सिर्फ आपकी फिजिकल हेल्थ बेहतर बनाता है बल्कि मेंटली भी स्ट्रांग बनाता है।

अपने बच्चों को किसी न किसी खेल में जरूर डाले ताकि वे एक अच्छा इंसान बने। एक अच्छा खिलाड़ी ही एक अच्छा इंसान बनता है। खेल आपकों हार स्वीकार करना सिखाता है।

खेल जीवन में प्लानिंग करना भी सिखता है। खेल टीम वर्क सिखाता है। खेल से लीडरशिप क्वालिटी भी बढ़ाता है। अंत में आयोजन को लेकर आईजी गर्ग ने एसआर हॉस्पिटल के प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में पुलिस का टूर्नामेंट भी कराने की बात कही।

खेल प्रेमी एवं क्षेत्रवासी रहे मौजूद

संस्था ने चेयरमेन संजय तिवारी ने आयोजन की सफलता के लिए महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक संतोष भारद्वाज एवं उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

यह टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देने में सफल रहा बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। टूर्नामेंट में जगजीत नारायण पाण्डेय राजेश त्रिपाठी रामचंद्र देशमुख रूपा चेलक डाँ नीलम चन्द्राकर हरी साहू रुपेश टेकाम रश्मी साहू ईशीका यादव व अन्य खेल प्रेमियों ने अपनी सहभागीता प्रदान की

अस्पताल के चेयरमेन संजय तिवारी ने आईजी रामगोपाल गर्ग को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया.   पुलिस पीआरओ प्रशांत शुक्ला का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ टोपेन्द्र शुक्ला व संजय नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे.