:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- लोगों के आधार कार्ड बन तो गए हैं पर आज भी इन आधार कार्डो में विभिन्न त्रुटियों के कारण लाभार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । गलितयों को सुधरवान के लिए लाभार्थी च्वाईस सेंटरों का चक्कर लगाते हैं. समय पर कोई कार्य नही होने से कभी कभी लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ता है ।
इन समस्याओं को देखते हुए सरायपाली आधार गाइड किशोर प्रदीप सतपथी द्वारा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को समस्याओ से अवगत कराया और आधार कार्ड सुधारने के लिए विशेष शिविर का आयोजन करने की मांग की. मांग को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर विशेष शिविर लगाए जाने का निर्देश दिया.
इस संबंध में आधार गाइड किशोर प्रदीप सतपथी ने जानकारी देते हुवे बताया कि क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों और उनके परिवारों को आधार कार्ड में त्रुटियों, अपडेट की कठिन प्रक्रिया, दस्तावेज़ों की जटिलताओं और तकनीकी समस्याओं के कारण शिक्षा, छात्रवृत्ति, बैंकिंग, पेंशन, राशन कार्ड, सरकारी योजनाओं सहित अनेक आवश्यक सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इस गहन समस्या को लेकर कलेक्टर को संवेदनशील, तथ्यों पर आधारित और विस्तृत आवेदन प्रस्तुत किया गया।
यह प्रयास एसडीएम सरायपाली नम्रता चौबे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित हालदार, जनपद पंचायत सरायपाली के मार्गदर्शन किया गया । इसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया कि बड़ी संख्या में आधार त्रुटियों के कारण बच्चों का न तो स्कूलों में सही नाम से दर्ज हो पा रहा है, न ही छात्रवृत्ति का लाभ मिल पा रहा है. इसी तरह आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाओं, बैंक खातों या मोबाइल सिम जैसी आवश्यक सेवाओं में भी समस्या लोगो को हो रही है।
कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया कि सरायपाली में विशेष आधार समाधान शिविर का आयोजन किया जाए, जिसमें राज्य स्तर के अनुभवी अधिकारी उपस्थित रहकर ऑन-द-स्पॉट दस्तावेज़ सत्यापन, बायोमेट्रिक जांच, सुधार आवेदन, आधार अपडेट और आवश्यक गाइडेंस उपलब्ध कराएं।