दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन पर एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें झारखंड से मजदूरी करने आए दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया गया है , झारखंड से आए 11 मजदूर दल्लीराजहरा से पैदल चलकर कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। रास्ते में थकान के कारण पांच मजदूर रेलवे पटरी पर ही बैठ गए और उन्हें नींद आ गई. सुबह करीब 4 बजे जब ट्रेन आई, तो वे समय से नहीं उठ पाए. इस दौरान चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर चोटें आईं.
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी छह मजदूर हादसे से पहले ही आगे निकल गए थे, जिससे वे बच गए.