Singhoda police: सिंघोड़ा पुलिस ने 3:30 लाख के 22 किलो गांजा के साथ 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने 3:30 लाख के 22 किलो गांजा के साथ 2 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

चुनावो के दौरान शांत रहने वाले गांजा तस्कर फिर हुवे सक्रिय

सरायपाली :- विगत कुछ माह तक राज्य में चुनावी माहौल के दौरान अत्यधिक सतर्कता व कार्यवाही काईये जाने के भय से गांजा व अन्य मादक पदार्थो का ओडिसा से विभिन्न वाहनों व साधनों का उपयोग कर अन्य राज्यो में विजराय किये जाने हेतु ले जाने की शिकायतें व अवैध परिवहन व व्यापार कम हो गया था किंतु जैसे ही राज्य में चुनावी प्रक्रिया समाप्त हुई तस्करों ने इसका लाभ उठाने के उद्देश्य से पुनः सक्रिय हो गए हैं पर उन्हें यह मालूम नही है है कि यह छत्तीसगढ़ खासकर सिंघोड़ा थाना की पुलिस से है जिस से बच पाना असंभव है ।
लगातार मॉनिटरिंग , सक्रियता व सजगता के साथ विश्वसनीय मुखबिरों की वजह से अवैध कार्यो व तस्करों की लगातार धरपकड़ चलते ही रहती है इसी के परिणाम स्वरूप कल पुनः 2 अंतराष्ट्रीय गांजा तस्करों को 3:30लाख रुपये मूल्य का 22 किलो गांजा पकड़ने में सफलता मिली है ।

उस संबंध में सरायपाली एसडीओपी ललिता मेहर व सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुरमुरी चौक मे 2 व्यक्ति 1 बैग व 1 सूटकेस के साथ बस का इंतजार कर रहे है। आशंका है कि वे गंजा तस्कर हो सकते हैं उक्त सूचना पर उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुवे ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ बताये अनुसार चौक में घेराबंदी कर 2 संदिग्धों को पकड़ा गया ।

जिनका नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) अंशुल अमरोही पिता अनिल अमरोही उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड नंबर 22 ईटारसी थाना ईटारसी जिला नर्मदापुरम मध्यप्रदेश तथा (02) नितीन बेसकर पिता राजेश बेसकर उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड नंबर 22 ईटारसी थाना ईटारसी जिला नर्मदापुरम मध्यप्रदेश का निवासी होना बताये।
टीम के द्वारा बैगों की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान एक पीला कलर सफल गुटखा बैग में 05 पैकेट एवं हरा पीला नीला सफेद सुटकेस में 06 पैकेट मिला बाहर निकालकर गिनती किया गया जो कुल 11 पैकेट तौल करने पर कुल 22 कि.ग्रा. मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा मिला। आरोपीयों के कब्जे से 22 किलो ग्राम गांजा कीमती 3,30,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

Related News

Related News