Share Market : शेयर बाजार में भूचाल से निवेशकों के डूबे 4.46 लाख करोड़
Share Market : मुंबई ! अमेरिका के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के एक बार फिर मंदी की चपेट में आने की संभावना से घरेलू शेयर बाजार में आए भूचाल के कारण आज निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के पिछले लगातार पांच दिन की तेजी गंवाकर शुक्रवार को 885.60 अंक की भारी गिरावट के साथ 80,981.95 अंक पर आने से बाजार पूंजीकरण 4,57,16,946.13 कारोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं, गुरुवार को सेंसेक्स के 126.21 अंक की मजबूती के साथ 81,867.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजार का पूंजीकरण बढ़कर 4,61,62,949.83 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह महज एक दिन में निवेशकों के 446003.7 करोड़ रुपये डूब गए।
Related News
नई दिल्ली सोने-चांदी के दाम में आज यानी 6 मई को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,606 बढ़कर ₹96,888 पर पहुंचा गया है...
Continue reading
निफ्टी भी 429 अंक चढ़ा, मेटल और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी
मुंबईहफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स 1310 अंक (1.77%) की तेजी के साथ 75...
Continue reading
मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 6.75% टूटा
एशियाई बाजार 10% तक गिरे
मुंबईशेयर बाजार में आज यानी सोमवार 7 अप्रैल को साल की दूसरी बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 2226 अंक (2.95%) गिरकर 73,137...
Continue reading
आदेश के आधे घंटे बाद सरकार की सफाई-आम लोगों के लिए दाम नहीं बढ़ेंगे
नई दिल्ली। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि, आधे घंटे बाद ये भी सा...
Continue reading
निफ्टी में 307 अंक की तेजी रही
कोटक महिंद्रा बैंक और NTPC करीब 5% चढ़े
मुंबईहफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार (24 मार्च) को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 1078 अंक...
Continue reading
नई दिल्ली सोने-चांदी की कीमत आज यानी, 18 मार्च को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने क...
Continue reading
NSE के रियल्टी, ऑटो और सरकारी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
मुंबईग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद आज यानी, 18 मार्च को सेंसेक्स में 1131 अंक की तेजी रही, ये ...
Continue reading
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को पांच दिन की गिरावट को तोड़ते हुए थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी फिर से नुकसान में रहा। वित्तीय और ऑटो शेयर...
Continue reading
Share Market : मंगलवार (11 फरवरी) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब -1,103.19 (-1.42%) अंकों की गिरावट के साथ 76,103.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्...
Continue reading
Share Market: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 323.76 अंक चढ़कर 75,689.93 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 77.25 अंक की बढ़त के...
Continue reading
Stock Market Alert: शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का माहौल बना हुआ है. कमाई के सीजन में सूचकांकों के ऊपर जाने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले कई दिनों से निफ्टी ने अपना बड़ा सपोर्ट तोड़ ...
Continue reading
Share Market : शेयर बाजार में आज यानी 2 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 727.66 (0.93%) से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 79,235.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्...
Continue reading
Share Market : शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 709 अंक की भारी गिरावट लेकर 81,158.99 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 81,345.60 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जबकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 80,868.91 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81,867.55 अंक की तुलना में 1.08 प्रतिशत कमजोर होकर 80,981.95 अंक रह गया।
इसी तरह निफ्टी 222 अंक टूटकर 24,789.00 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,851.90 अंक के उच्चतम जबकि 24,686.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,010.90 अंक की तुलना में 1.17 प्रतिशत गिरकर 24,717.70 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में मारुति 4.63, टाटा मोटर्स 4.17, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.92, टाटा स्टील 2.97, एलटी 2.91, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.84, टीसीएस 2.56, टेक महिंद्रा 2.12, एचसीएल टेक 1.84, अल्ट्रासिमको 1.82, एसबीआई 1.72, इंफ़ोसिस 1.67, आईसीआईसीआई बैंक 1.16, रिलायंस 1.10, इंडसइंड बैंक 1.06, एक्सिस बैंक 0.95, आईटीसी 0.90, एनटीपीसी 0.87, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.82, भारती एयरटेल 0.79 और अदाणी पोर्ट्स 0.10 प्रतिशत शामिल रही।
Paris olympics 2024 : ओलंपिक करियर में पहली बार पदक से चूक गयी भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु
वहीं, एचडीएफसी बैंक 1.17, सन फार्मा 0.95, कोटक बैंक 0.61, नेस्ले इंडिया 0.41 और एशियन पेंट के शेयर 0.32 प्रतिशत के लाभ में रहे।