Share Market :शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 727 अंक चढ़ा – निफ्टी 24 हजार के करीब…

Mumbai Stock Exchange :

Share Market : शेयर बाजार में आज यानी 2 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 727.66 (0.93%) से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 79,235.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 223.70 (0.94%) से ज्यादा अंकों की तेजी है, यह 23,966.60  के स्तर पर बिजनेस कर रहा है.

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Share Market Update) के 30 शेयर्स में से 26 में बढ़त और 4 में गिरावट (Share Market News) देखने को मिल रही है. आज ऑटो और आईटी शेयर्स में ज्यादा (auto and IT shares) बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में (banking and energy shares) गिरावट देखने को मिल रही है.

 

Related News

इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन (Share Market Update)

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक (Stock Market Update) ऑफर यानी आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है. 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में लिस्ट होंगे.

बुधवार को बाजार का कैसा रहा हाल? (Share Market Update)

इससे पहले कल यानी 1 जनवरी को स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ 78 हजार 507 पर क्लोज हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 98 अंकों की तेजी रही. यह 23 हजार 742 पर क्लोज हुआ

Related News