Saraipali : सेमलिया सरपंच व समिति द्वारा ग्राम को हरियाली प्रदान करने किया गया 300 पौधों का पौधरोपण

Saraipali :

Saraipali :  ग्राम ने विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए गए 

 

Saraipali :  सरायपाली !   विश्व मे बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण व बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुवे पर्यावरण सरंक्षण व उसके संवर्धन के लिए  प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी जे एक पेड़ मां के नाम के तहत ग्राम में विभिन्न प्रजाति के 300 पौधों का पौधरोपण ग्राम पंचायत सेमलिया सरपंच दीपक साहू व जय जगन्नाथ युवा समिति मुण्डपहार के सदस्यों द्वारा लगाया गया ।

इस पौधरोपण में छायादार व विभिन्न फूल व पौधों के साथ ही गुलमोहर, नीम , जाम ,कटहल,एवं अन्य छाया दार पौधों का पौधरोपण किया गया । पौधरोपण की शुरुवात ग्राम मुड़पहार में जनपद पंचायत के सीईओ व विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में सपन्न हुआ ।

Bhilai Women Society : भिलाई की सशक्त महिला संगठन ने उत्साह एवं उल्लासपूर्वक मनाया 67वाँ स्थापना दिवस

Saraipali :  इस अवसर पर विभिन्न पंचगणो के साथ ही समिति के सुरेंद्र साहू पंच, राकेश साहू पंच,विनोद साहू, राकेश साहू,कृष्णा संतोष दास, प्रफुल्ल राणा ,सुमन बाघ,रूपेश बाघ,कीर्तन बेरिया,अस्विनी दीप, नवल दिप,देवेश दीप, गोपरंजन ,पीयूष , सत्यम बारी,राजा साहू,अजय आदि उपस्थित थे ।

Related News