Saraipali news – रेत माफियाओं ने दी विधायक प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी

 विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। सरायपाली व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में नदियों व नालों से रेत माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से रेतों का खनन व वितरण किया जा रहा है । इन रेतो को सुरक्षित स्थान पर डंप कर बाद में भारी दामों में बेचने की लगातार शिकायतें मिलती रही हैं इसी के आधार पर विगत दिनों से लगातार स्थानीय प्रशासन द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुवे अवैध रूप से लाये जा रहे रेतो व वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की गई थी । रेत माफियाओं द्वारा राजनैतिक व पैसों के सरंक्षण के चलते यह अवैध व्यापार बेधड़क चल रहा है । ऐसे ही कल रात एक डंपर रेत अवैध रूप से लाये जाने की जानकारी विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेसजनों द्वारा डंपर रोम जिसने पर विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम को रेत माफियाओं से जान से मारने की धमकी दी गई है। इसकी शिकायत देर रात पुलिस थाने में की गई।
पुलिस को दिए शिकायत के अनुसार 20 नवंबर की रात 8 बजे के लगभग विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम बसना से घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ने उसे कट मार दिया जिसके चलते उन्होंने गाड़ी को घंटेश्वरी मंदिर के समीप हाइवा को रोकवा। इसी दौरान हाइवा में अवैध रेत होने की जानकारी पर उन्होंने इसकी जानकारी विधायक चातुरी नंद को दूरभाष के माध्यम से दी। विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। तहसीलदार के पहुंचने के पूर्व ही हाइवा मालिक मनीष वाधवा के सुपुत्र वहां पहुंच चुके थे और पहुंचते ही विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम को ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए जान से मारने और देख लेने की धमकी दी गई। उन्होंने विधायक प्रतिनिधि को लूट के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजवाने की भी धमकी दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तहसीलदार जब कार्रवाई करने पहुंचा तो उन्हें भी धमकाया गया।
बड़े पैमाने पर अवैध रेत और धान परिवहन
सरायपाली क्षेत्र के रेहटीखोल और सिरपुर बैरियर से पड़ोसी उड़ीसा राज्य से अवैध रेत और धान का परिवहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पुलिस, माइनिंग और वन विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध अवैध रेत और धान परिवहन को अंजाम दिया जा रहा है। महासमुंद कलेक्टर ने अवैध धान और रेत परिवहन पर रोक लगाने सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है लेकिन उनके निर्देशों का खुला माखौल उनके ही अधीनस्थ कर्मचारी उड़ा रहे है।
विधायक चातुरी नंद पिछले 2- 3 दिनों से देर रात्रि सीमावर्ती क्षेत्रों के बैरियरों में पहुंचकर अवैध रेत और धान परिवहन का निरीक्षण कर रही है। 19 नवंबर की रात्रि विधायक नंद ने रेत से भरी हाइवा को सिंघोड़ा पुलिस थाने का सुपुर्द किया था ।

Related News