बसना में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, समदरहा की टीम बनी विजेता
सरायपाली। टारगेट क्लब बसना द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सरायपाली विधायक चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला समदरहा और अंसुला के बीच खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समदरहा की क्रिकेट टीम ने खिताब पर कब्जा करते हुए विजेता बनी, वहीं अंसुला की टीम उप विजेता रही।
मुख्य अतिथि चातुरी नंद ने समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 21 हजार की नगद राशि एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 11 हजार नगद राशि प्रदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों से न केवल मनोरंजन होता है, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क की भी सीख मिलती है। खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, खेलों से ही हमारे जीवन में भी अनुशासन आता है। विधायक नंद ने कहा कि खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि जीतने का कभी घमंड नहीं करना चाहिए और न ही हार से निराश होना चाहिए। जीत के साथ जीवन में विनम्रता हो, वहीं हार से निराश न होकर संघर्ष को और तेज करना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए मैं हरसंभव प्रयास जरूर करूंगी।
समापन समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें नगर पालिका बसना के सीएमओ सूरज सिदार, भूपेंद्र पटेल, डिग्री कश्यप, विजय घृतलहरे, अभिलाष कुमार, मनोज गहेरवाल, पप्पू भारती, समेत टारगेट क्लब बसना के पदाधिकारी, सदस्यगण और क्षेत्र के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।