Saraipali: भाजपा ने यादवो को छला मंत्री बनाना तो दूर निगम व मंडल में भी नाम शामिल नहीं किया यादव समाज को यादव समाज में भड़का आक्रोश

भाजपा ने यादवो को छला मंत्री बनाना तो दूर निगम व मंडल में भी नाम शामिल नहीं किया यादव समाज को यादव समाज में भड़का आक्रोश

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

सरायपाली:- छत्तीसगढ़ में लोकसभा विधानसभा , त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गया है किंतु जिस तरह से छत्तीसगढ़ में जन संख्या की दृष्टि से दूसरी जाति के श्रेणी में आने वाला यादव समाज के साथ धोखा किया गया यह किसी से छिपा नहीं है यादव जाति की सहभागिता भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी में रही है ऐसे अनेकों यादव नेता है जो दोनों ही पार्टी के भीतर 30 से 40 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं किंतु यह देखने में आ रहा है की दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां यादव समाज के साथ हमेशा विश्वासघात व उपेक्षित व्यवहार करती है इससे पूर्व कांग्रेस और अब भाजपा पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा में जीत कर आए यादव समाज से किसी भी विधायक को मंत्री तो बनाया नहीं बल्कि राज्य सरकार द्वारा जारी निगम मंडल की सूची में भी एक यादव समाज के जनप्रतिनिधियों का नाम शामिल नहीं किया जाना दुखद है।

यादव समाज ने कहा है कि गौ सेवा आयोग और दुग्ध संघ जैसे मंडल के पद को जो की यादव जाति का पैतृक व्यवसाय है जिसे गौ पशुपालन से यादवो के साथ जुड़े होने के कारण यादव समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए था किंतु ऐसा नहीं किया गया जिसकी घोर निंदा अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा किया गया ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश यादव महासभा के नरेन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग की जातियों में यादव समाज का दूसरे नंबर में आता है किंतु राष्ट्रीय पार्टियां न जाने क्यों यादवो के साथ भेदभाव , धोखा व उपेक्षित व्यवहार करती है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के निगम मंडल सूची पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अब भाजपा की नजरों में यादव समाज से कोई ऐसा प्रतिनिधि योग्य नहीं है जिसे निगम मंडल में भी लिया जा सके ? भाजपा मे यादव समाज से जीत कर आए हुए विधायक को मंत्री बनाने का सब्जबाग दिखाकर यादव समाज के साथ खिलवाड़ कर रही है अब ऐसा लगता है कि जिस पार्टी में यादव समाज का प्रतिनिधि निगम मंडल में शामिल होने लायक नहीं वह पार्टी अब यादव समाज के प्रतिनिधि को मंत्री कैसे बनाएगी यह संशय का विषय है ।

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने यादव समाज की उपेक्षा को लेकर भाजपा सरकार को हिदायत देते हुए कहा है कि अविलंब भाजपा सरकार उनकी पार्टी में बरसों से तपस्या कार्य कर रहे यादवों को मंत्री सहित तीन यादवों को निगम मंडल में शामिल किया जावे यादव समाज की जनता के साथ यदि भाजपा सरकार खिलवाड़ करती है तो भविष्य मे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा हाल ही में भाजपा पार्टी के 36 नेताओं को निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग व परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर नियुक्त किया गया। हालांकि, इस सूची में यादव समाज से कोई भी व्यक्ति को स्थान नहीं मिला है, जो यादव समाज के लिए एक बड़ा आघात हैlछत्तीसगढ़ शासन में यादव समाज की उपेक्षा यह समझ रहे हैं कि सब चुनाव संपन्न हो गया है अब यादव लोगों की क्या जरूरत है तो जब भी आगामी चुनाव होगा उसमें खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहेंl प्रदेश में बड़ी आबादी वाले यादव समाज को मंत्रिमंडल एवं निगम मंडल में प्रतिनिधित्व दे नहीं तो अविलंब हमारे यादव समाज के विधायक गजेंद्र यादव को छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री बनाए तथा कम से कम तीन यादवो को निगम मंडल में सम्मानजनक पद में नियुक्त करें नहीं तो यादव समाज जगह-जगह धरना प्रदर्शन करेंगे .

Related News

समाज की बैठक में रामरथ यादव , महारथी यादव , रमेश कुमार यादव , रामनारायण पुजारी यादव , दिनेश कुमार यादव , राजेंद्र कुमार यादव राजू, गंगाजल यादव , डॉ शिवलाल यादव , अनिल यादव , भूपेंद्र यादव , गोविंद यादव , गोकुल यादव , राहुल यादव , दीपक यादव , अंजू कुमार यादव , देवेंद्र यादव , नागेश यादव , चंदन यादव , मयंक यादव, तुषार यादव, मुकेश यादव , सजन शाय यादव हेमसागर यादव, छतर सिंह यादव , ईशान यादव , बाला प्रसाद यादव, पदमन यादव , कृष्ण कुमार यादव योगेश यादव आदि उपस्थित थे ।

Related News