- सर्वआदिवासी समाज ने शव लेने से किया इनकार
- मुआवजा, सरकारी नौकरी और बुलडोजर कार्रवाई की मांग
सरगुजा। सरगुजा जिले में युवक की हत्या के विरोध में सर्वआदिवासी समाज ने शनिवार को प्रदर्शन किया। दरअसल, शुक्रवार को मैनपाट में पानी की टंकी की नींव से संदीप लकड़ा नाम के युवक की लाश मिली थी। संदीप को 3 महीने पहले कुछ लोगों ने मारकर वहां पानी टंकी बना दी थी।
पुलिस ने पानी टंकी को ढहाकर और जेसीबी से खुदाई कर 15 फीट नीचे शव बरामद किया गया है। अब पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजन और समाज ने कड़ी कार्रवाई और एसपी को निलंबित करने समेत कई मांग रखी है। वहीं शव लेने से इनकार करने के बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखा है।
ज्ञापन में ये मांगे रखी गई
सर्व आदिवासी समाज ने थाने के सामने एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। इसके पहले सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सीतापुर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। राज्य अजजा आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भी सीतापुर पहुंचे और आदिवासी समुदाय के पदाधिकारियों से बात की।
Related News
मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा। मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हो। लापरवाही करने वाले एसपी, थानेदार सहित पुलिस जांच अधिकारियों को निलंबित किया जाए।
https://aajkijandhara.com/dog-bit-8-innocent-people-in-48-hours-dog-bit-8-innocent-people/
सियासत और बयानबाजी का भी दौर
आदिवासी युवक की हत्या पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। भगत ने कहा कि, मुख्यमंत्री खुद आदिवासी समाज से आते हैं। वे सुनिश्चत करें कि क्या आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलेगा। सीतापुर बीजेपी विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि, मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामला आदिवासी समाज से जुड़ा है। ठेकेदारों के ठेके के साथ ही संपत्तियों पर कार्रवाई होगी। शुक्रवार को शव मिलने के बाद से तनाव के चलते सीतापुर में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है।