Rajasthan accident : जीप और टैंकर के टकरा जाने से एक बच्चा एवं दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत,पन्द्रह घायल

Rajasthan accident :

Rajasthan accident :  जीप और टैंकर के टकराने से आठ लोगों की मौत, पन्द्रह घायल

Rajasthan accident :  जयपुर !   राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक जीप और टैंकर के टकरा जाने से एक बच्चा एवं दो महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पन्द्रह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उदयपुर जिले के ओगणा के रहने वाले ये श्रमिक एक जीप में बैठकर बालोतरा जिले के नाकोडाजी में मजदूरी के लिए जा रहे थे कि रात करीब साढे आठ बजे पालनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर सामने से आ रहा टैंकर और उनकी जीप टकरा गए। मृतकों में ओगणा निवासी धनपाल (24), हेमंत (21),राकेश (25), मुकेश (25), जीप चालक सुमेरपुर निवासी कानाराम, ठेकेदार शिवगंज निवासी वरदाराम शामिल हैंं।

school sports competition : संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता भोरिंग में संपन्न

Rajasthan accident :  पुलिस ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उदयपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य को सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

Related News