हिमांशु पटेल
Raipur Breaking : सदन की गंभीरता और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष ने जताई जमकर नाराजगी
Saraipali Latest News : बिलासपुर संभागायुक्त कार्यालय में संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न
Raipur Breaking : रायपुर ! रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा जिसमे शहर विकास से जुड़े मुद्दे,वार्डों की समस्याएं,प्रस्ताव और मांगों पर चर्चा होती है…आज के सामान्य सभा में अधिकारियों की मनमानी,वार्डो में समस्याओं के अंबार, अधिकारियों के व्यवहार को लेकर ही सदन में विपक्ष के साथ साथ सत्तापक्ष के पार्षद भी चर्चा कर ही रहे थे. उसी दौरान निगम के अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता जिन्हे निगम आयुक्त अपनी अनुपस्थिति में सभा की जिम्मेदारी सौंपे थे.अब तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है की अधिकारी कितना गंभीर है !
वही सदन में अधिकारियों के कृत्य को लेकर सभापति प्रमोद दुबे ने कहा की सामान्य सभा पार्षदों का बड़ा सदन होता है वह अपनी बातें वार्ड की बातें रायपुर शहर के विकास से संबंधित चर्चाएं होती है कुछ अधिकारियों के कृत्य के चलते पूरा अधिकारी समाज को दागदार बनाने का काम करते हैं उन अधिकारियों को समझना चाहिए।उन्हे अपने पद और गरिमा का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
Mini Mata Samman Award : मिनी माता सम्मान पुरस्कार, आवेदन 10 अक्टूबर तक
Raipur Breaking : वही सदन की गंभीरता और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने जमकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त को सदन पर होना चाहिए ऐसे समय में अगर वह गैर उपस्थित है तो ऐसे अधिकारियों को बैठाया गया जो सदन में बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे हैं नगर निगम में सुनने वाला अधिकारी है कौन ??
जनता के समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि सदन में उठाता है हम अधिकारियों के पास जाते हैं और जो जिम्मेदार अधिकारी है उनके ऐसे रवैया हैं यह बेहद ही गंभीर विषय है।