Raid operation – अलग-अलग जगहों में छापामार कार्यवाही, 1740 पैकेट धान जब्त

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। मंडी प्रशासन द्वारा ओडिशा सीमा से लगे 2 अलग अलग ग्रामो में छापामार कार्यवाही करते हुवे पलीडीह सिरपुर में 40 व केदुवा मव गीदम में रखे 1700 पैकेट धान को जप्त किया गया।
इस संबंध में मंदी सचिव खिऱमान सिंह ध्रुव ने बताया कि खरीफ विपणन समय में धान उपार्जन अवधि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की टीम द्वारा निगरानी बरतते हुवे कोचियों व बिचौलियों के साथ ही अवैध रूप से धान भंडारण करने वालो पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में आज अंतर्राज्यीय सीमा जाँच चौकी पालीडीह सिरपुर में अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए एक व्यक्ति अलेख भोई सिरपुर के पास से 40 पाकिट धान ( वजन लगभग 16 क्विंटल ) को पकड़ा गया। उसी तरह ग्राम केदुवा में हेतराम पटेल के गोदाम से 1700 पाकिट धान जप्त किया गया । दोनों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इस छापामार कार्यवाही में मंडी अनुभाग अधिकारी जयंत सिंह चौव्हाण, बलौदा टीआई उमेश वर्मा , मंडी निरीक्षक सुशील कुमार साहू, मंडी कर्मचारी महेन्द्र भोई, जैनेन्द्र कुमार पटेल , निलेश साहू चंद्रशेखर नायक पुलिस व क्राइम विभाग से मुकेश, कलपराम साहू व वीरेंद्र तथा वन विभाग योगेश्वर कर, कोटवार टिकेलाल, योगेश शामिल थे ।

Related News

Related News