:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- उचित मूल्य की दुकान के व्यवस्थापक सेल्समैन की अनुपस्थिति और लापरवाही की वजह से अक्सर ही दुकान बंद रहती. लेकिन बीते 19 दिनों ग्रामीणों को चांवल का वितरण भी नही किया गया है. जिससे ग्रामीणों में रोष है.
मामला ग्राम डुमरपाली के उचित मूल्य की दुकान का है. यहां के व्यवस्थापक सेल्समैन की अनुपस्थिति व लापरवाही के चलते जहां दुकान एक ओर बन्द है तो वही आज 19 दिनों बाद भी ग्रामीणों को चावल का वितरण नही किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
इस संबंध में ग्रामीजनो ने जानकारी देते हुवे बताया कि डुमरपाली में उचित मूल्य दुकान आज 19 दिनों से बन्द है। दुकान में सोसायटी व्यवस्थापक क्षीरसिन्धु भोई विगत 1 जून से सोसायटी नही आ रहे हैं उनके मोबाइल नम्बर लगातार बन्द होने के कारण उनसे संपर्क नही हो पा रहा है । वही सेल्समैनओंकार सिंह जो कि व्यवस्थापक का पुत्र है वह भी अपने पद से इस्तीफा दे दिए जाने के कारण सोसायटी बन्द होने से ग्रामीणों को चावल का वितरण नही होने से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को 3 माह का चावल एक साथ मिलने वाला अनाज मिलने से वंचित हो गए हैं।
वही ग्रामीणों ने बताया कि किसी किसी ग्रामीणों को 1 से 2 माह का चावल भी शेष है जो नही दिया गया है । व्यवस्थापक व सेल्समैन की लापरवाही व अड़ियलपन के कारण उन्हें कभी भी समय पर चावल नही मिलता । इस माह का चावल दुकान को प्राप्त हो गया है पर वितरण आज तक नही किया गया।
इस संबंध में जिला सहकारी समिति तोरेसिहा के शाखा प्रबंधक युवराज नायक ने बताया कि इसकी कोई जानकारी या शिकायत उन्हें नही मिली है। कल से सेल्समेन की वैकल्पिक व्यवस्था कर चावल का वितरण किया जायेगा ।
बलौदा सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी नरेश तिवारी ने बताया कि सेल्समैन के पद से इस्तीफा दे दिए जाने के कारण नई नियुक्ति की प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा है कल शुक्रवार से व्यवस्था के तहत सेल्समैन के माध्यम से सभी ग्रामीणों को चावल का वितरण किया जायेगा।