झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने बहुचर्चित झारखंड शराब घोटाले के संबंध में छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया को गिरफ्तार किया है।
प्रमुख तथ्य:
– सिंघानिया को रायपुर के लाभांडी इलाके से गिरफ्तार किया गया।
– उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड ले जाया जाएगा।
– ईडी द्वारा बरामद डायरी से घोटाले के नेटवर्क, लेन-देन और साजिश के सबूत मिले हैं।
– 38 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान होने का अनुमान।
घोटाले का नेटवर्क:
– सिंघानिया को सिंडिकेट का ‘बिचौलिया’ बताया जा रहा है।
– छत्तीसगढ़ के कई कारोबारी भी घोटाले में शामिल होने के संदेह में।
– रायपुर के सरोज लोहिया, बच्चा लोहिया, अतीमा खन्ना समेत अन्य को नोटिस जारी।