Prayagraj Maha Kumbh : बैठक में लव जिहाद, गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने, पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदलने सहित 10 प्रस्ताव पास
Prayagraj Maha Kumbh : प्रयागराज ! दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाकुंभ मेला में अब शाही स्नान और पेशवाई शब्द हटाने को लेकर अखाड़ा परिषद की शनिवार को पहले सत्र की बैठक में पास हुआ।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी की अध्यक्षता में प्रयागराज में निरंजनी अखाड़ा के दारागंज स्थित मुख्यालय में साधु संतों की महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चल रही पहले सत्र की बैठक में लव जिहाद, गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने, पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदलने सहित 10 प्रस्ताव पास किए गए।
बैठक में संतों ने उर्दू और फारसी के शब्दों ‘पेशवाई और शाही स्नान’ हटाकर सनातन संस्कृति के आधार पर नाम रखे जाने पर एकजुटता दिखाई। कुछ संतों ने शाही की जगह अमृत स्नान नाम रखने की बात कही, जिसका अधिकांश संतों ने समर्थन किया।
अखाड़ा परिषद की ओर से रविवार को प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने आ रहे मुख्यमंत्री के सामने 10 प्रस्तावों को रखा जाएगा।
Prayagraj Maha Kumbh : परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा वर्तमान समय कई देशों में युद्ध की स्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में हर व्यक्ति की जांच की जानी चाहिए। हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड और आईडी प्रूफ होना चाहिए। यदि कोई संदिग्ध या हमारे धर्म के विरूद्ध आचरण करने वाला व्यक्ति हो तो उसे मेले से बाहर कर देना चाहिए। महाकुंभ मेले में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटेगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में सनातन धर्म को बचाने के लिए अहम प्रस्ताव पास किया गया। धर्मांतरण और मंदिरों को नष्ट होने से बचाने के लिए कई प्रस्ताव पास किए गए। अखाड़ों को महाकुंभ 2019 में दिए गए अनुदान को बढ़ाकर दोगुना किया जाना, गंगा की अविरलता और निर्मलता, गंगा यमुना पर बन रहे स्नान घाटों का नामकरण अखाड़ों के इष्ट देवता के नाम पर किए जाने समेत अन्य मांगों पर चर्चा की गई।
अग्नि अखाड़ा के सचिव महंत सोमेश्वर नंद ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में मांस एवं मदिरा की दुकानों को प्रतिबंधित किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। अखाड़ों ने उम्मीद जताई है कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी इसके लिए प्रयास करेगी। मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग पर भी संतों ने सहमति जताई।
Breaking News : मुख्य नगर पालिका अधिकारी ममता चौधरी निलंबित…..देखिये सूची
Prayagraj Maha Kumbh : बैठक में इस दौरान परिषद के महामंत्री हरि गिरी जी महाराज समेत 8 अखाड़ों के साथ अन्य संत महात्मा मौजूद रहे।