नैतिक मूल्यों के विकास व स्वच्छ भारत का लिया गया संकल्प
सरायपाली :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपहार भवन द्वारा त्रिस्तरीय चुनाव के जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल , जिला पंचायत सदस्य लोकनाथ बारी ,जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर उपस्थिति रही । रायपुर से ब्रह्माकुमारी चंद्रकला दीदी एवं ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी द्वारा आमंत्रित सदस्यों को धार्मिक चिन्ह , पुस्तको व प्रतीक चिन्हों भेंट कर सम्मान किया गया । सरायपाली क्षेत्र के सरपंच , जनपद सदस्य व पार्षद भी उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा की स्मृति द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत कुमारी प्रिया ने दिया और मंच आसान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संकल्प दिया गया कि हम सब मिलकर नैतिक मूल्यों का विकास करेंगे स्वच्छ स्वस्थ भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे ।लोकनाथ बारी जिला पंचायत सदस्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं श्रीमती मोगरा पटेल ने सभी को धन्यवाद व बधाई दी । कुमारी भास्कर ने भी सभा को संबोधित किया और संस्था को कार्यक्रम करने की बधाई दी ब्रह्माकुमारी चंद्रकला दीदी ने सभी को स्वच्छ स्वस्थ श्रेष्ठ एवं मूल्य निष्ठा समाज की स्थापना में मेरी भूमिका इस टॉपिक पर दीदी ने प्रेरणादाई उद्बोधन दी और कहा कि हमें अंदर बाहर दोनों तरीका से श्रेष्ठ मूल्य लिस्ट समाज बनाना है क्योंकि बाहर से हम विकास कर रहे हैं लेकिन व्यक्ति का मन कमजोर होता जा रहा है। उसे भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है। जो अध्यात्म के द्वारा ही संभव है सशक्त विचार सशक्त समाज की रचना करता है अंत में ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी ने सभी को विजई बनने की बधाई दी एवं अपने कार्य क्षेत्र पर सदा अग्रसर होने की अपने क्षेत्र का विकास करने की प्रेरणाय दी और सभी को आशीर्वाद दिया कि आप सब अपने क्षेत्र और समाज का विकास करें। अंत में उन्होंने मेडिटेशन कराया और जीवन जीने की वास्तविकता बताइए तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी , ब्रह्मा कुमारी चंद्रकला दीदी एवं मंच पर उपस्थित श्रीमती मोगरा पटेल , श्रीमती कुमारी भास्कर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय सरपंच जनपद सदस्य एवं पार्षद गणों का स्वागत सम्मान किया बैज लगाकर गमछा पहनाकर कर एवं परमात्मा स्मृति का भेंट वी प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया यह कार्यक्रम सरायपाली क्षेत्र के लिए बहुत गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ ।