PM Narendra Modi : द्वारका में पीएम मोदी की दहाड़: कहा- दिल्ली पर AAP-दा का कब्जा…

Vision of Prime Minister Narendra Modi :

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि दिल वालों की दिल्ली ने ठान लिया है कि आपदा वालों को भागना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना है।

शुक्रवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।

Related News