PM MODI: ईश्वरीय संयोग…पीएम मोदी ने श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ रामसेतु के भी किये दर्शन…

PM MODI:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के प्रवास से लौट आए हैं. श्रीलंका से लौटते समय पीएम मोदी ने समुद्र में श्री राम सेतु के दर्शन किए उन्होने सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी पोस्ट किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में  लिखा- ‘आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे।‘