30 लोग सवार थे, निंदाई के लिए खेत जाते समय हुआ हादसा
धमतरी। धमतरी में पिकअप वाहन पलटने से 20 मजदूर घायल हो गए। सभी मजदूर खेत में निंदाई कार्य करने के लिए जा रहे थे, सामने से आ रहे पिकअप ने मजदूरों से भरे पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायलों को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पलटकर रोड किनारे गड्ढे में गिरी पिकअप
ग्राम कोर्रा से रोज की तरह 30 महिला-पुरुष मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर खेत मे निंदाई कार्य करने के लिए जा रहे थे। पिकअप पलट कर रोड किनारे गड्ढे में गिर गई, जहां पर चीख पुकार मच गई।
https://aajkijandhara.com/bastar-dussehra-goddesss-permission-will-be-given-in-kachan-gadi-ritual/
आसपास के लोगों ने दबे हुए मजदूरों को निकाला
आसपास के लोगों ने दबे हुए मजदूर को बाहर निकाला और धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि ग्राम बेल्हारी चौक के पास सामने से आ रही पिकअप ने ठोकर मारी, जिससे यह हादसा हुआ।
जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सभी घायलों का इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर है।