नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच भारत सरकार ने फंसे हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। इसके तहत ईरान से पहली फ्लाइट में 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित दिल्ली लाया गया.
छात्रों को सुरक्षित निकालने की यह पूरी प्रक्रिया भारतीय मिशनों की निगरानी में हुई। बुधवार दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर ये छात्र एक विशेष विमान से भारत रवाना हुए। ये गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये ऑपरेशन सिंधु के प्रारंभिक चरण का हिस्सा है।
भारत सरकार ने ईरान और अरमेनिया सरकार का आभार व्यक्त किया है जिनके सहयोग से छात्रों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। मौजूदा अभियान के तहत ईरान में बढ़ते संघर्ष वाले इलाकों से भारतीयों को कम खतरनाक क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है और आगे की निकासी के प्रयास जारी हैं।