मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की बेहद प्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ऑफिशियल पोस्टर जारी हो गया है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।
पोस्टर में क्या खास
– अजय देवगन पीली पगड़ी और सरदार के परंपरागत लुक में नजर आ रहे हैं।
– उन्होंने काली जैकेट, सदरी और टी-शर्ट पहन रखा है।
– एक्शन से भरपूर पोस्टर में वह दो विशाल टैंकरों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
– पोस्टर पर ‘द रिटर्न ऑफ सरदार’ (सरदार की वापसी) की टैगलाइन लिखी है।
– फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर पर दर्शाई गई है।
फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी
फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस अजय देवगन के इस धाकड़ अवतार का इंतजार कर रहे हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है, और अब इसके सीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।