digilocker: पेंशनर्स महासंघ का आरोप…राहत की बात दिखावा

:हिंगोरा सिंह:

 अम्बिकापुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने आरोप लगाया है कि डीजी लॉकर एप का प्रचार कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ राहत का दिखावा है। महासंघ के प्रांताध्यक्ष बीरेंद्र नामदेव एवं प्रदेश सचिव प्रदीप सोनी ने कहा है कि डी जी लॉकर एप मोबाईल में पहले से ही है, ईपीपीओ ( पेंशन भुगतान आदेश ) तथा अन्य डिजिटल आदेश डी जी लॉकर एप में पहले से ऑन लाइन उपलब्ध है, कुछ एक नई चीजें हो सकती है।

संयुक्त रूप से संघ के पदाधिकारियों ने मांग किया किया है कि संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन शाखा अलग से इंद्रावती भवन नया रायपुर में ही स्थापित करने से पेंशनरों की परेशानी दूर नहीं होने वाली है। पेंशनरो की मिल समस्या संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन और जिला कोषालय से है जहां कमीशन खोरी से परेशान है कर्मचारी उससे निजात मिलना चाहिए साथ ही संघ मांग करता है कि केंद्र के देय तिथि से पेंशनरों को महंगाई राहत भत्ता दिया जाए।