online betting app: हरभजन, रैना, युवी से पुछताछ…कई बॉलीवुड सितारों पर ED की नजर

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रचार से जुड़े मामले में कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ की है. इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी शामिल हैं।

 

क्यों हो रही है जांच?

ईडी यह पता लगाना चाहती है कि क्यों इन हस्तियों ने वन बेट, फेयर प्ले और महादेव जैसे प्रतिबंधित बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया. सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स पर पैसे लगाने वालों को धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में फंसने की चेतावनी दी थी.

 

पिछले दिनों हुआ था बड़ा छापा

इससे पहले, ईडी ने कोलकाता, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में चल रहे एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस ऑपरेशन के दौरान:

– 766 म्यूल बैंक अकाउंट्स फ्रीज किए गए.

– 17 डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स जब्त किए गए.

– विशाल भारद्वाज (बादल) और सोनू कुमार ठाकुर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.