Saraipali news-विधायक की अनुपस्थिति में होता नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

कांग्रेसजनों के विरोध के बाद नाम जोड़कर नया कार्ड छपवाया गया
विगत वर्ष शासकीय कालेज में भी विधायक को आमंत्रित नही किया गया था
कांग्रेस विधायक को आमंत्रण ना करना भाजपा सरकार और प्रशासन का भेदभावपूर्ण रवैय्या :- ज़फर उल्ला

सरायपाली 

विधायक की अनुपस्थित में सरायपाली के शासकीय कार्यक्रमो में स्थानीय विधायक की अनदेखी करने व आमंत्रित नही किये जाने की शायद एक परंपरा चालू हो गई है । 7 मार्च को नगरपालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में विधायक को आमंत्रित नही किये जाने से कांग्रेसजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है । पार्टी पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कल नगर पालिका के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा सकता है । ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष शासकीय कालेज में विधायक को आमंत्रित नही किये जाने के कारण कांग्रेसजनों के साथ स्वयं विधायक विरोध स्वरूप दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यक्रम में शामिल हुई । विधायक चातुरी नन्द ने बताया कि लगातार शासकीय कार्यक्रमो में उनकी की जा रही उपेक्षा की शिकायत विधानसभा में सत्र के दौरान करेंगी । प्रत्येक उन स्थानों पर जहां जहां कांग्रेस के विधायक हैं वहां स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे ही भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है ।
इस संबंध में कांग्रेस आईटी सेल महासमुंद लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष ज़फर उल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है कि नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष पार्षदों का शपथ समारोह कार्यक्रम मे सरायपाली विधानसभा की प्रथम महिला कांग्रेस विधायक चातुरी नंद को आमंत्रण ना किया जाना जिसकी कड़ी शब्दों मे निंदा करते है ज़फर उल्ला ने कहा की भाजपा सरकार के दबाव मे लगातार प्रशासन भेदभाव कर रहा ये पहला मामला नहीं इसके पूर्व भी कांग्रेस विधायक के साथ ऐसे ही हरकत प्रशासन ने किया और शासकीय कार्यक्रम मे कांग्रेस विधायक चातुरी नंद को अनदेखा किया गया । आमंत्रण पत्र में उन्हें यथोचित जगह नही दिया गया है ।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहसिन मेमन ने इसका विरोध करते हुवे कहा कि सत्ता मे बैठे लोग नहीं चाहते की कांग्रेस विधायक का हस्तक्षेप पालिका मे हो ताकि वो भ्रष्टाचार कर सके कांग्रेस विधायक लगातार पालिका क्षेत्र मे हो रहे भ्रष्टाचार पर मुखर रही है यही कारण है की नगर मे चल रहे गौरव पथ के भ्रष्टाचार एक इंजिनियर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित हुए है शायद यही कारण है सत्ता के दबाव मे आज सरायपाली विधायक को शपथ ग्रहण समारोह मे आमंत्रित नहीं किया गया । इसके पूर्व भी शासकीय महाविद्यालय के एक कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रित नही किये जाने पर उनके मोहसिन मेमन व कांग्रेसजनों ने जबरदस्त विरोध किया था ।

Related News

वही रमीज राजा ( वर्तमान पार्षद ) ,सुरेश भोई ( पूर्व पार्षद ) , आर एन आदित्य , भरत मेश्राम , तन्मय पंडा सहित अनेक कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार भेदभाव के साथ अन्याय कर रही एक महिला कांग्रेस विधायक को लगातार निशाने मे रख रही लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर सहज़ सरायपाली विधायक भाजपा सरकार के आँखो मे खटक रही यही कारण है की प्रशासन इन्हे आमंत्रित करने मे झिझक रहा कांग्रेस नेता ज़फर उल्ला ने कहा की इस तरहा कांग्रेस विधायक के साथ भेदभाव बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

सभी कांग्रेस जनों ने कहा कि यदि संबंधितों पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो हम पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे व आंदोलन करने सड़क पर उतरेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी ।

नगरपालिका में कांग्रेस के एकमात्र पार्षद रमीज राजा शपथ नही लेंगे ।
नगरपालिका में कांग्रेस के एकमात्र पार्षद रमीज राजा 7 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ नही लेने व बहिष्कार किये जाने का निर्णय लिया है ।
इस संबंध में पार्षद रमीज राजा ने बताया कि प्रशासन द्वारा विभिन्न शासकीय कार्यक्रमो में लगातार विधायक को आमंत्रित नही किया जाकर उनका अपमान किया जा रहा है । इस शपथ ग्रहण समारोह में भी विधायक को आमंत्रित नही किया गया है और न ही अध्यक्षता या मुख्य अतिथि बनाया गया है । लगातार अपमान को देखते हुवे वे इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुवे अन्य स्थान पर शपथ दिलाई जाने संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम को देते हुवे आगे तिथि बढ़ाये जाने की भी मांग की गई है ।
कांग्रेस के विरोध के बाद शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण कार्ड में विधायक का नाम जोड़ा गया
नगरपालिका सरायपाली में 7 मार्च को नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में सीएमओ द्वारा आमंत्रण पत्र प्रकाशित व वितरित करवाया गया था । इस निमंत्रण पत्र में स्थानीय विधायक चातुरी नन्द का नाम नही था । जिसकी खबर लगते ही कांग्रेसजनों ने विरोध करना प्रारंभ किया । कलेक्टर व विधायक को भी इसकी जानकारी दी गई ।
मामला बिगड़ते देख आनन फानन में पुनः नया कार्ड प्रकाशित कर वितरित किया गया जिसमें विधायक चातुरी नन्द का नाम जोड़ा गया ।

Related News