New criminal laws : नए आपराधिक कानूनों के तहत 5 लाख 56 हजार प्राथमिकी दर्ज, आठ लाख से अधिक अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

New criminal laws :

New criminal laws : नये आपराधिक कानूनों के तहत साढे पांच लाख से अधिक प्राथमिकी दर्ज

New criminal laws : नयी दिल्ली  !  देश में नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद साढे पांच लाख से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं और आठ लाख से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।


केन्द्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने के मौके पर बताया कि एक जुलाई को भारतीय न्याय संहिता लागू किये जाने के बाद से तीन सितंबर तक कुल 5 लाख 56 हजार प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।


उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी), राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय ( एनएफएसयू), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा नियमित प्रशिक्षण और वेबिनार के माध्यम से 8 लाख से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।

Related News


नए आपराधिक कानूनों को समझने और लोगों की मदद के लिए एक मोबाइल और वेब एप्लीकेशन ‘आपराधिक कानूनों का एनसीआरबी संकलन’ तैयार किया गया है और अब तक इसे लगभग 5 लाख 85 हजार बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा राज्यों और केेन्द्र शासित प्रदेशों की सहायता के लिए एनसीआरबी द्वारा हेल्पलाइन नंबर 14415 के साथ सीसीटीएनएस तकनीकी सहायता कॉल सेंटर की स्थापना की गई है।

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान


उन्होंने कहा कि विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए शुरू किये गये ‘विश्वसनीय यात्री कार्यक्रम’ को अब इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के बाद मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोचीन, अहमदाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर भी शुरू किया जायेगा।

Related News