वनांचल गांवों में पहुंची विधायक चातुरी नंद… सामुदायिक भवन के लिए दिया 5 लाख

ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की मूलभूत सुविधाओं विशेषकर माकरमुता से घाटकछार सड़क निर्माण, स्कूल भवन मरम्मत, सीसी रोड निर्माण , सामुदायिक भवन और कई अन्य मांग रखी।

ग्रामीणों की मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए विधायक चातुरी नंद ने ग्राम माकरमुता में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ₹5 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बताया कि माकरमुता से घाटकछार तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है, जिसे शीघ्र स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

विधायक ने कहा “मुझे गर्व है कि मैं आज हमारे वनांचल के भाइयों-बहनों के बीच हूँ।

सरकार की मंशा है कि समाज का कोई भी वर्ग विकास से वंचित न रहे। चाहे सड़क हो, बिजली, पानी, शिक्षा या स्वास्थ्य — हर सुविधा गांव-गांव तक पहुँचना मेरा संकल्प है।”
उन्होंने आगे कहा कि “वन क्षेत्र के लोग हमारे समाज की ताकत हैं। आपके परिश्रम और सहयोग से ही क्षेत्र प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि माकरमुता और आसपास के गांवों में विकास की गाड़ी अब तेज़ गति से चलेगी। सड़क और सामुदायिक भवन निर्माण से यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों को नई सुविधाएं मिलेंगी।”

विधायक ने विशेष रूप से महिलाओं और युवा समूहों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर
स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पहली बार इतने वर्षों बाद किसी जनप्रतिनिधि को
उनके बीच प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं। ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य रुसबो बरिहा, सरपंच घाट कछार के प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि डॉ बिरांची बेताल, सरपंच प्रतिनिधि सिंघोड़ा तन्मय पंडा, सेंधु विशाल सरपंच बाँझापाली,  सरपंच छिबर्रा वर्षा जशोवंत बरिहा, कमलेश साहू, अमित प्रधान, गणेश राम साहू मंटू बारीक़ सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *