Lucknow Big Accident : ट्रक की टक्कर से तालाब में पलटी 47 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 की मौत

Lucknow Big Accident : ट्रक की टक्कर से तालाब में पलटी 47 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 की मौत

Lucknow Big Accident : लखनऊ के इटौंजा में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक सीतापुर के श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-टैली में जा घुसा. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे तालाब में पलट गई।

Also read :Rashifal 27 September : नवरात्री का दूसरा दिन, क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आपका आज का दिन!

Lucknow Big Accident : ट्रैक्टर में 47 लोग सवार थे। इनमें से 10 की मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से 36 लोगों को बचाया गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रैक्टर चालक भी फरार हो गया।

डीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

Also read :Second day of Shardiya Navratri : दूसरे दिन होती है मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जरूर पढ़ें यह कथा, आरती और इन मंत्रों का जाप

सीतापुर अटरिया के टिकौली गांव के चुन्नी लाल पत्नी कोमल और परिवार के सदस्यों के साथ इटौंजा के उनाई गांव स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर निकले थे.

सुबह करीब 10 बजे आसनहा, इटौंजा में गद्दीपुरवा के सामने आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बड़े तालाब में पलट गई. पुलिस को सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया

. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बाकी को बाहर निकाला। हादसे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डीएम, आईजी रेंज समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मरने वालों में 7 महिलाएं, 3 लड़कियां: चुन्नी लाल की पत्नी कोमल (46), बेटी बिट्टो (13), गांव की सुषमा (58), सुषमा की बेटी रुचि (19), अन्नपूर्णा देवी (37), सुखरानी (45), जो यहां गई थीं. मन्नत मांगें), सुशीला पांडे (38), अंशिका (13), मालती (40) और केतकी (55)।

एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. राहत कार्य शुरू हुआ। इससे पहले गद्दीपुरवा के पूर्व मुखिया जहूर के नेतृत्व में गांव के लोगों ने 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था.

इसके बाद पुलिस टीम ने सभी लोगों को तालाब से बाहर निकाला. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हादसा होते ही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली टिकोली के अवध नरेश पाल की थी। ट्रैक्टर वह खुद चला रहा था।

हादसे के बाद कुछ देर तक वह मौके पर ही रहा। लेकिन जब लोगों के शव निकलने लगे तो वह भी भाग गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही इटौंजा के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। तीन शवों को बाहर निकाला गया।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग तालाब में गिरते ही ट्रॉली के नीचे दब गए. निकलने का कोई रास्ता नहीं था। पुलिस व ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रॉली के नीचे से लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक 36 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए सीएचसी इटौंजा भेजा गया। जहां एक की हालत गंभीर है, उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम ने बंधा परिवार को सांत्वना : हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह, एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार, एएसपी हृदयेश कठेरिया व सीओ बीकेटी नबीना शुक्ला मौके पर पहुंचे.

सभी लगातार राहत कार्य पर नजर रखने लगे। इस बीच दोपहर करीब ढाई बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने सीएचसी में मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उसने उन्हें दिलासा दिया।

आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद करेगी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी दुर्घटनास्थल पर गए। जहां उन्होंने गद्दीपुरवा के ग्रामीणों को राहत कार्य में प्रशासन की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.

पांच घंटे चला राहत कार्य : हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू कर दिया. वहीं पुलिस और प्रशासनिक टीम भी पहुंच गई। एसडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाला।

दोपहर करीब तीन बजे तक राहत कार्य चलता रहा। एसडीआरएफ ने दोपहर करीब 1.45 बजे अंतिम शव को बाहर निकाला। इसके बाद पूरे तालाब में डेढ़ घंटे तक तलाशी अभियान चलता रहा। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्राली को निकालने के लिए जेसीबी को बुलाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU