Helicopter Crash In Pakistan : सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मेजर समेत 6 जवानों की मौत
Helicopter Crash In Pakistan : नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पाकिस्तानी सेना के दो मेजर समेत छह जवानों की मौत हो गई है.
Helicopter Crash In Pakistan : जहां ये हादसा हुआ है, वहां पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं. पिछले अगस्त में भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो अधिकारियों समेत छह सैनिकों की मौत हो गई थी।
सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने दुख जताया है. उन्होंने शहीद हुए पाकिस्तानी सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
हेलिकॉप्टर उड़ान मिशन पर निकला था
दरअसल, पाकिस्तान में सेना का एक हेलीकॉप्टर रविवार रात उड़ान मिशन पर निकला था। हेलीकॉप्टर संदिग्ध कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलटों के अलावा दो कमांडर और दो मेजर रैंक के अधिकारी थे।

हादसे में सभी छह अधिकारियों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी पाकिस्तानी सेना ने दी है। लेकिन माना जा रहा है कि बलूचिस्तान में हेलीकॉप्टर क्रैश किसी आतंकी हमले की वजह से हुआ था।
दरअसल, बचुलिस्तान क्षेत्र में आजादी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन सेना के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है.
सेना का एक हेलीकॉप्टर पिछले महीने एक अगस्त को बलूचिस्तान में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हेलीकॉप्टर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने जा रहा था।
लेकिन अचानक उसका एटीसी से संपर्क टूट गया। दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में सवार सेना के छह अधिकारियों के शव बरामद किए गए।
इस हादसे में पाकिस्तानी सेना के जाने माने अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली की मौत हो गई थी। हालांकि हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं.

बलूचिस्तान समेत दर्जनों शहर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हर तरफ भूख और तबाही है। देश की अर्थव्यवस्था किसी तरह विदेशी मदद से चल रही है और राहत कार्य किया जा रहा है. राहत सामग्री उपलब्ध कराने में सेना की मदद ली जा रही है।