nationalism राष्ट्रवाद की आड़ में आतंकवाद का व्यापार कर रही है भाजपा : कांग्रेस

nationalism

nationalism कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर प्रहार 

nationalism पटना ! कांग्रेस ने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह राष्ट्रवाद की आड़ में आतंकवाद का व्यापार कर रही है।

भाजपाई साजिश बेनकाब

nationalism कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रवाद की आड़ में देश को अस्थिर रखने की भाजपाई साजिश अब बेनकाब हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आम लोग यह समझ चुके हैं कि आतंकवाद को बढ़ावा देकर लोगों के दिलों में नफरत और भय का माहौल बनाकर भाजपा देश पर शासन करने की रणनीति पर काम कर रही है।

निरुपम ने कहा कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा के उकसाने के बाद उदयपुर में कन्हैय्या लाल हत्याकांड हुआ और इसमें भाजपा के ही सदस्य ने एक हिन्दू भाई की हत्या कर दी । हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद और आतंकवादियों को लेकर कोई राजनीति नहीं की है और न ही कभी इसे धर्म से जोड़ा है लेकिन हाल की घटनाओं पर सत्तारूढ़ दल की दोतरफा नीतियां अक्षम्य और महापाप की श्रेणी की है।

ALSO READ : Agriculture कृषि उपज मंडी समिति नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में देश के वांटेड आतंकवादी के शागिर्द को वार्ड से टिकट देना हो या आतंकियों की टेरर फंडिंग और हथियारों की खरीद में संदिग्ध और दोषियों की पड़ताल हो तो सभी भाजपा के सदस्य रहें हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन आतंकियों को सीधे देश के गृह मंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री तक के साथ देखा जा रहा है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU