Voting : विकासशील देश को विकसित बनाने युवाओं ने किया वोट, 75 प्रतिशत से अधिक हुई वोटिंग

Voting

लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान को लेकर युवाओं व जनता ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया

 

भानुप्रतापपुर । लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान को लेकर युवाओं व जनता ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया और अपने मौलिक अधिकार को समझते हुए सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी संख्या में पहुचकर भारत को एक सुखी व सुरक्षित राष्ट्र बनाने के लिए घंटो लंबी कतारों में लगकर अपना वोट दिया। बता दे कि दोपहर 03 बजे तक 75प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है।

कुल मतदाता
पुरूष 98548

महिला 104229 योग 202714
3 बजे तक मतदान
पुरुष 74678 महिला 78316
योग 152994 है।

मतदान केंद्र पहुचे युवा प्रभात सोनी ने बताया कि यह मेरा पहला मतदान है, उन्होंने कहा कि “मेरा पहला वोट राष्ट्रहित के लिए” मैं एक ऐसा सरकार चाहता हु जो शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सुरक्षा, खेल, अर्थव्यवस्था और अंतराष्ट्रीय व्यापार व संबंध आदि के क्षत्रो में भारत को विकासशील देश से विकशित देश बनाये ।

विदित हो कि शुक्रवार को दूसरे चरण के लिए प्रदेश के तीन लोकसभा सीट राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर में मतदान सम्पन्न हुआ। कांकेर लोकसभा के अधिकांश क्षेत्र संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील होने के कारण मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर ३ बजे तक रहा। बता दे कि कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर जो पिछली बार भी कांग्रेस से चुनाव मैदान में थे उस समय भाजपा के सांसद मोहन मंडावी से महज ही पांच हजार वोट से हार गए थे। दूसरी बार भी कांग्रेस से बीरेश ठाकुर पर दांव लगाई है, जबकि भाजपा से इस बार मोहन मंडावी को छोड़कर अंतागढ़ के पूर्व विधायक रहे भोजराज नाग को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस बार दोनो ही प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने गांव में जाकर सपरिवार मतदान किया।  भीषण गर्मी के चलते मतदान केंद्रों में सुबह लोगो की भीड़ काफी तादात में देखी गई। समय के साथ ही भीड़ कम होते दिखी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU