समय से पहले हो जाना चाहिए सभी Drain cleaning -देवेंद्र यादव

समय से पहले हो जाना चाहिए सभी Drain cleaning -देवेंद्र यादव

रमेश गुप्ता

भिलाई। Drain cleaning नगर निगम भिलाई क्षेत्र के सभी प्रमुख नालियों की सफाई कराई जा रही है।

शहर में बारिश के सीजन में नालियां उफान पर ना आए और ना ली नालियों का पानी गली और लोगों के घरों में ना भरे

। इसके लिए बारिश शुरू होने से पहले ही शहर के सभी प्रमुख नालियों की सफाई कराई जा रही है।

पहली बार ऐसा हो रहा है,जब शहर के सभी नालियों की सफाई पूरी तरह से की जा रही है।

Drain cleaning सफाई काम का निरीक्षण करने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र गत दिनों नालियों की सफाई काम का निरीक्षण करने केलिए पहुंचे।

Drain cleaning खुर्सीपार क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सभी प्रमुख नालियों की सफाई कराई जा रही है। निरीक्षण करने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देेश दिया कि बारिश आने से पहले ही क्षेत्र की सफाई नालियों की पूरी तरह से सफाई कर ली जाए।

ताकि बारिश कि दिनों में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और बारिश के पानी की निकासी आसानी से हो सकें।

इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने पूरे काम का जायजा लिया।

ALSO READ : क्या उद्धव सरकार का अंत हो जायेगा आज जानने के लिए, पढ़िए पूरी खबर

तब अधिकारियों ने बताया कि खुर्सीपार की सभी प्रमुख नालियों की सफाई की जा रही है।

Drain cleaning जल्द ही यह काम भी पूरा हो जाएगा। इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव क्षेत्र के नागरिकों से भी मिले। लोगों ने उनका आभार जताया और कहा कि हर साल बारिश के सीजन में घरों में और गलियों में नालियों का पानी बहता है।

नालियों की सफाई नहीं होने से निकासी ठीक से नहीं हो पा रही थी।

आप के पहल से सभी प्रमुख नालियों की पूरी तरह से सफाई कराई जा रही है।

इससे अब बारिश के सीजन में गली व घरों में पानी भरने की कोई चिंता नहीं रहेगी।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ खुर्सीपार ही नहीं बल्की टाउनशिप और अन्य सभी नालियों की पूरी तरह से सफाई की जा रही है।

पहली बार ऐसा हुआ है जब चैनमाउंटेन नाले के अंदर उतार कर नाले को साफ किया जा रहा है।

इससे क्षेत्र के नालियों को काफी लाभ मिलेगा और बाढ़ व आपदा जैसी संकट की आशंका नहीं होगी।

वर्जन

जल्द करें सफाई

बारिश के दिनों में कई क्षेत्र में पानी भर जाने की शिकायत हर साल मिलती है।

इसलिए इस साल समय से पहले ही सभी प्रमुख नालों की सफाई काम शुरू कराएं हैं,

ताकि नाले साफ हो जाएंगे तो पानी की निकासी बेहतर तरीके से होगी और बाढ़ व आपदा जैसी संकट की आशंका नहीं होगी।

देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई नगर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU