क्या Uddhav Sarkar का अंत हो जायेगा आज जानने के लिए, पढ़िए पूरी खबर

क्या Uddhav Sarkar का अंत हो जायेगा आज जानने के लिए, पढ़िए पूरी खबर

Uddhav Sarkar शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार का अंत करीब नजर आ रहा है।

खबर है कि बागी विधायकों का समूह जल्दी महाविकास अघाड़ी Uddhav Sarkar से समर्थन वापस ले सकता है।

Uddhav Sarkar साथ ही समूह के मुखिया कहे जा रहे विधायक एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी को पत्र भेज सकते हैं।

खास बात है कि गुरुवार को शिंदे समूह में MLAs की संख्या 37 पार पहुंच गई है।

Uddhav Sarkar राज्य के कृषि मंत्री दादा भुसे और पूर्व मंत्री संजय राठौड़ की एंट्री के साथ ही यह माना जा रहा है कि शिंदे समूह ने दल बदल कानून की बाधा को पार कर कर लिया है।

Uddhav Sarkar इसके लिए उन्हें विधायकों की संख्या 37 तक पहुंचने की जरूरत थी।

Uddhav Sarkar मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए सरकार को गिराने की प्रक्रिया शुक्रवार को रफ्तार पकड़ सकती है।

Uddhav Sarkar शिंदे खेमे में शामिल नेताओं का कहना है कि सेना के लैटरहेड पर पत्र राज्यपाल को भेजा जाएगा, जिसपर कम से कम 37 विधायकों के हस्ताक्षर होंगे। समर्थक समूह में 7 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।

आगे क्या
अगर शिंदे समूह सरकार से समर्थन वापस ले लेता है, तो राज्यपाल सीएम ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहेंगे।

हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि शिंदे के व्यक्तिगत तौर पर पहुंचकर राज्यपाल को पत्र सौंपने की संभावनाएं कम हैं।

बीजेपी भी हो रही है तैयार
एमवीए में तनातनी के बीच भारतीय जनता पार्टी भी निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में शांति से लाने में जुटी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी बंद दरवाजों के पीछे अपना संख्याबल बेहतर करने में जुटी हुई है।

also read : 1 जुलाई से ग्राहकों को लगेगी महंगाई की एक और मार….3000 रुपए तक बढ़ेंगे इन चीजों के दाम

गुरुवार को निर्दलीय विधायक गीता जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU