Collector congratulated : प्रयास आवासीय विद्याालय के 18 विद्यार्थी आई.आई.टी. जे.ई.ई. एडवांस में क्वालीफाईड, कलेक्टर ने दी बधाई

18 students of Prayas Residential School go to I.I.T. JEE Qualified in advance, Collector congratulated

अन्य वर्षों की तुलना में 2023-24 में मिली अत्यधिक सफलता

रमेश गुप्ता

दुर्ग  । प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 12वीं सत्र 2023-24 में अध्ययनरत गणित विषय के44विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. जे.ई.ई. मेन्स के लिए फार्म भरा था। उक्त ४४ विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी आई.आई.टी. जे.ई.ई. एडवांस में क्वालीफाईड हुए है। प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग मुख्यालय मालवीय चौक में संचालित हैं। उक्त विद्यालय में कक्षा ९वीं से 12वीं तक 500विद्यार्थियों को निःशुल्क अध्ययन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें चयनित संस्था गुरुकृपा कैरियर इंस्टीट्यूट का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रशासन एवं चयनित संस्था द्वारा प्रातः6 बजे से शाम 5.30 बजे तक अध्यापन एवं कोचिंग के साथ साथ व्यक्तित्व विकास एवं विभिन्न क्रियाकलाप, व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पूर्ण किए जाने का ही परिणाम है जो उक्त बहुत अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है। परीक्षा परिणाम से विभाग एवं जिला प्रशासन गौरन्वित हुआ है। इसके पूर्व वर्षों की तुलना में वर्ष 2023-24 में अत्यधिक सफलता मिली है।

 

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त क्वालीफाईड हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आईआईटी. जे.ई.ई. एडवांस में सफल होने का शुभकामनाएं दी है। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री हरवंश सिंह मिरी तथा श्री हेमन्त कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त के साथ कोचिंग संचालक एवं प्रशासकीय अधिकारी तथा अधीक्षकों ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए कलेक्टर सुश्री चौधरी से मिलकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया है तथा उक्त क्वालीफाई हुए विद्यार्थियों को एडवांस में सफल होने हेतु कड़ी मेहनत करने में सहयोग देते हुए अच्छा परिणाम देने हेतु आश्वस्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU