Local examination result- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हल्बा का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित

 

चारामा। 
दिनांक 23/04/2025 को हेजेस हल्बा की स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्राम सरपंच सुशीला तारम, पूर्व सरपंच संजय उइके, पूर्व जनपद अध्यक्ष अरुण मरकाम , जनपद सदस्य  देवबती मरकाम शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामनारायण साबे,  निहाल सिंह ध्रुव, श्री अशोक मंडावी और अन्य सदस्यों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना किये। सभी सदस्यों तथा पालकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई।

कक्षा 1 ली से 9 वीं तक के अंग्रेजी माध्यम के परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा तथा हिन्दी माध्यम हिंदी माध्यम में कक्षा 9 वीं का परीक्षा परिणाम 76 प्रतिशत और 11 वीं का परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत रहा। इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं व बंधाई दिये तथा असफल विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए नये सिरे से पुनः तैयारी करने को कहा गया। इस संस्था के प्राचार्य देवसिंह दीवान , आत्माराम गवर्ना के द्वारा बारी बारी से परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों प्रमाण पत्र व मिठाई खिलाकर कर सम्मानित किया गया। निम्न विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किए

Related News

कक्षा 1ली में श्रुति साहू 93.26 प्रतिशत प्रथम, गीतिका मंडावी 83.96 प्रतिशत द्वितीय, विभा जैन 81.05 प्रतिशत त्रितीय, कक्षा 2 थी में अनिकेत मंडावी 99.47 प्रतिशत प्रथम, सादिक अहमद 95.60 प्रतिशत द्वितीय,प्रभाष साहू 94 प्रतिशत, कक्षा 3 री में धारणी सिन्हा 97.5 प्रतिशत प्रथम, धैर्य कौशिक 89.2 प्रतिशत द्वितीय युगांत टांडिया 87.05 प्रतिशत त्रितीय, कक्षा 4 थीं में पुष्कर कुंजाम 97 प्रतिशत,मोनिषा सिन्हा 94.65 प्रतिशत, प्रेरणा नेताम 87.3 प्रतिशत, कक्षा 6 वीं में देवकुमार मंडावी 93.7 प्रतिशत प्रथम, जिज्ञासा झुर्री 92.8 प्रतिशत द्वितीय, जहान्वी टेकाम 79.1 प्रतिशत तृतीय,कक्षा 7 वीं में रिद्धी कौशिक 93.16 प्रतिशत प्रथम, अपूर्वा कोर्राम 92.83 प्रतिशत द्वितीय, चेतेश्वर 91.55 प्रतिशत तृतीय, कक्षा 9 वीं भास्कर दीवान 95.51 प्रतिशत प्रथम, नीकुंज नेताम 72.12 प्रतिशत द्वितीय,डौली बंजारे 69.01 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किए।

इसी प्रकार हिंदी माध्यम में कक्षा 9 वीं में रितीका सोनी 83.66 प्रतिशत प्रथम, एमन एवं चुम्मन प्रसाद 80.6 प्रतिशत द्वितीय, युर्तिका 73.8 प्रतिशत तृतीय और कक्षा 11 वीं में दिव्या 90.8 प्रतिशत प्रथम, वैभव देवांगन 82.6 प्रतिशत द्वितीय, विनय कुमार 80.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम के अन्त में कक्षा 11 वीं 12 वीं के व्यवसायिक कोर्स कृषि और आटोमोबाइल के छात्रों को इन्टर्नशिप का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  तुलेश्वर साहू, रूपा मंडावी, नितिन मेश्राम,  कनक साहू,  आषुतोष तिवारी,  दीपांशु वस्त्राकर योगदान रहा। इस कार्यक्रम में अभिभावक तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकांए व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन  महेन्द्र कुमार ठाकुर व्याख्याता ने किया।

Related News