धमतरी जिले में एक बार फिर तेंदुए के आने से दहशत मच गई है. बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के ग्राम सोनामगर के छिपलीपारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक एक किराना व्यापारी के घर में घुस गया. व्यापारी उत्तम साहू के घर के बाथरूम में तेंदुआ जा घुसा और अंदर से दरवाजा बंद हो गया.
बाथरूम से दहाड़ की आवाज सुनकर व्यापारी के घर वाले घबरा गए. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी. 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुआ को बाथरूम से बाहर निकाला गया. बाहर निकलते ही तेंदुआ पास के जंगल की ओर भाग निकला.