The Royals: वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ पर बवाल.. राजपरिवार उतरा विरोध में..बोला- इतिहास से छेड़खानी हुई

मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज द रॉयल्स‘ (The Royals) को लेकर विवाद शुरू हो गया है. गुजरात और राजस्थान के कई शाही परिवारों ने इस सीरीज पर आपत्ति जताते हुए इसमें अपने इतिहास और छवि को गलत तरीके से पेश किए जाने का आरोप लगाया है.

बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने द रॉयल्स की आलोचना करते हुए कहा कि सीरीज में अब के राजाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है. राधिका राजे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कई राजा भारत की कल्चर और सोशल सिनेरियो में अहम योगदान दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DKPfiqfzbE9/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

 

क्या है विवाद?

  • शाही परिवारों की गरिमा पर प्रहार:सीरीज में राजघरानों को कंगाल और आपसी मतभेदों से घिरा हुआ दिखाया गया है, जिस पर राजपरिवार नाराज हैं.
  • तथ्यों की गलत व्याख्या:शाही परंपराओं और ऐतिहासिक घटनाओं को असत्य तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप.
  • प्रेम कहानी को लेकर आपत्ति:एक राजकुमार और हॉस्पिटैलिटी कंपनी की सीईओ की कहानी को अवास्तविक बताया जा रहा है.

सीरीज के मुख्य कलाकार:

ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर और विहान कामत जैसे अभिनेताओं ने इस वेब सीरीज में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

शाही परिवारों की प्रतिक्रिया:

राजस्थान के एक शाही परिवार के प्रतिनिधि ने कहा, हमारे इतिहास और संस्कृति को गलत ढंग से पेश करना अस्वीकार्य है. नेटफ्लिक्स को इस सीरीज पर पुनर्विचार करना चाहिए।”

क्या कहता है नेटफ्लिक्स?

अभी तक प्लेटफॉर्म ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, ऐसे विवादों के बाद अक्सर OTT प्लेटफॉर्म्स कंटेंट में बदलाव या डिस्क्लेमर जोड़ते हैं.