Jashpur SP ultimatum : गौ तस्करों का रोड़ में निकला जुलूस, गौ तस्करी करना पाप है,पुलिस हमारी बाप है, आइये देखिये VIDEO

Jashpur SP ultimatum :

दिपेश रोहिला

Jashpur SP ultimatum : जशपुर जिले में गौ तस्करी की सप्लाई चैन हो रही ध्वस्त,तस्करों को जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने दिया अल्टीमेटम,हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाई

 

Jashpur SP ultimatum : जशपुर !   पुलिस ने माह जनवरी 2024 से अब तक 340 गौवंश को तस्करों से मुक्त कराया,इस अवधि में गौ तस्करी के 28 प्रकरण में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,तस्करी में प्रयुक्त कुल 12 वाहन जिसमें पीकअप-09, छोटा हाथी-02 एवं 01 ट्रक को जप्त कर राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,जशपुर पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही कर गौ-तस्करी के सप्लाई चेन को धवस्त किया जा रहा है,बड़े पशु तस्कर मो. लालखान, मो. तबारक खान, शाहिद खान, मो. आफताब उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली ने कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तारी के भय से कुनकुरी न्यायालय में किया सरेंडर,साईंटांगरटोली का कुख्यात मवेशी तस्कर मो. जसिम शाह अपने साथियों के साथ पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है,पशु तस्करी में संलिप्त आरोपियों को अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने हेतु कहा जा रहा है

Jashpur SP ultimatum :  जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा जिले का कार्यभार ग्रहण करते ही गौ तस्करी रोकने के लिये स्पेशल टीम गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश देकर अनेकों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। माह जनवरी से अब तक गौ तस्करी के कुल 28 प्रकरणों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है एवं इनसे तस्करी में प्रयुक्त कुल 12 वाहन जिसमें पीकअप-09, छोटा हाथी-02 एवं 1 ट्रक को जप्त किया जाकर राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

इस दौरान वर्ष 2023 के पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुराने बड़े मवेशी व्यापारी मो. लालखान, मो. तबारक खान, शाहिद खान, मो. आफताब उर्फ आफताब मीर उर्फ शौकत अली ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये बीते दिनों न्यायालय में सरेंडर कर दिये एवं साईंटांगरटोली का कुख्यात मवेशी तस्कर मो. जसिम शाह अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। इनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।

 

वर्ष 2024 में जशपुर जिले के थाना लोदाम में 5, चौकी मनोरा में 3, थाना नारायणपुर में 6, थाना कुनकुरी में 2, थाना फरसाबहार में 1, थाना तुमला में 3, चौकी सोनक्यारी में 1, थाना बगीचा में 1, थाना बागबहार में 1, थाना कांसाबेल में 1, थाना दुलदुला में 2, चौकी दोकड़ा में 1, थाना जशपुर में 1 गौ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। बड़े गौ तस्कर पहले पीकअप वाहनों से छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर तस्करी करते थे, पुलिस द्वारा इनके 100-120 की स्पीड से चल रहे वाहन के पहियों में कांटा फेंककर विशेष विधि से पंचर कर वाहनों से अनेकों गौ वंश को मुक्त कराया गया है।

 

पुलिस के निरंतर कार्यवाही होने से अब तस्कर अपना पैटर्न बदल दिये हैं, अब विभिन्न चैनल के माध्यम से जंगलों के रास्ते रात्रि में तस्करी करते हैं, इस पर पुलिस द्वारा भी जंगलों में दबिश देकर अनेकों गौवंश को मुक्त कराया गया है। जशपुर पुलिस द्वारा इनके सप्लाई चेन को निरंतर ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार हुये पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने हेतु कहा जा रहा है।

 

Radhey Krishna Women Hospital : राधे कृष्णा वूमेंस हॉस्पिटल अग्रोहा सोसायटी रायपुरा द्वारा किया गया निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

Jashpur SP ultimatum : जशपुर पुलिस का पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, तस्करी का नेक्सस को ध्वस्त किया जा रहा है। गिरफ्तार हुये पशु तस्करों को तस्करी का धंधा छोड़ कर अन्य दूसरे व्यवसाय से जुड़ने हेतु कहा जा रहा है–एसपी शशि मोहन सिंह