Radhey Krishna Women Hospital : राधे कृष्णा वूमेंस हॉस्पिटल अग्रोहा सोसायटी रायपुरा द्वारा किया गया निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
Radhey Krishna Women Hospital : रायपुर। राधे कृष्णा वूमेंस हॉस्पिटल अग्रोहा सोसायटी रायपुरा द्वारा दिनांक 04/08/2024 रविवार को इंद्रप्रस्थ कालोनी फेस 2 जटाधारी शिव मंदिर के प्रांगण में निशुल्क जांच शिविर रखा गया था।
इस शिविर में रायपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर आभा वर्मा ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ) द्वारा सैकड़ों महिला मरीजों का निशुल्क जांच किया गया!
राधे कृष्ण women’s हॉस्पिटल के द्वारा बीपी पल्स शुगर हिमोग्लोबिन की जांच किया गया एवं नि:शुल्क दवाई भी वितरण किया गया !