दिपेश रोहिला
New National Education Policy : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पत्थलगांव के गुरुकुल एवं ठाकुर शोभासिंह कॉलेज के दीक्षारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए सालिक साय…एकांत होकर विद्यार्थी सुनते रहे साय का उद्वोधन
New National Education Policy : पत्थलगांव। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पत्थलगांव के गुरुकुल महाविद्यालय एवं ठाकुर शोभासिंह महाविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में आज सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपा. अ.ज.जा मोर्चा एवं जशपुर जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति सभापति सालिक साय ने मौजूद बच्चों से कहा कि सभी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है, हम भी आपकी तरह कभी छात्र रहे। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार की द्वारा योजना के माध्यम से दीक्षारंभ कार्यक्रम पुरे प्रदेश के विद्यालयों में शुरू किया जा रहा है।
छात्र जीवन में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन है,उन्होंने प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अपने सीनियरों से व्यवहारिक गुण साझा कहने को कहा, जिससे उन्हें अनुभव हासिल हो सके,सामाजिक गुणों का आदान प्रदान हो। श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हमारे परिवार के साथ साथ हमारे क्षेत्र के है तृतीय ओर चतुर्थ वर्ग के पद की भर्ती अब तक प्रादेशिक स्तर पर होता है मुख्यमंत्री से चर्चा करने उपरांत यह तय किया गया है की जशपुर जिले में उक्त पदो पर भर्ती अब स्थानीय स्तर पर होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मौजूद बच्चों को कहा कि आपको आपके मुकाम पर पहुंचने के बाद कोई आपकी योग्यता नहीं पूछेगा आप क्या करते हो यह पहले पूछा जाएगा। श्री साय ने पढ़ाई से ही सभी कुछ होने की बात कही उन्होंने छात्रों को अपने दिशा के ना भटकने की अपील की। उन्होंने कहा 2005 से मैं लगातार जनप्रतिनिधि हु, युवा पीढ़ी आज के समय नशे के गर्त में जा रहा है ।
यातायात नियमों के पालन को लेकर भी उन्होंने कई बातें कहीं। अपने से छोटों का आदर करने और बड़ों का सम्मान करने को कहा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम अभियान” को लेकर भी व्याख्या करते हुए कहा कि हम भारत वासियों के लिए गौरव की बात है कि हम पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है। साय ने कहा पत्थलगांव वासियों द्वारा रेल की मांग बहुत जल्द पुरी होने जा रही है,आने वाले समय में क्या क्या बेहतर कर सकते है उसमे आप सभी की भागीदारी अहम है।
इसी क्रम में ठाकुर शोभासिंह कॉलेज में पहुंचे मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा कि शिक्षकों से डरने की नही सीखने की आवश्यकता है, क्योंकि इस कॉलेज से मैं स्वयं पढ़कर निकला हु इसलिए यह इससे बड़े गर्व की बात मेरे लिए और कुछ नही हो सकती। आज मैं जो भी हूं इस विद्यालय के द्वारा मुझे दी गई शिक्षा के बदौलत हूं,आज नई शिक्षा नीति के तहत कार्यक्रम में मौजूद प्रथम वर्ष में जो भी बच्चे प्रवेश लिए है उन्हे बधाई देते हुए कहा कि अपने सीनियरों के अनुभव को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि माता पिता कुछ उम्मीद से ही आपको यहां पढ़ाने भेजे है वह आप पर निर्भर करता है कि उन बातों पर किस प्रकार खरे उतरते हैं,पढ़ाई के माध्यम से आप अपने क्षेत्र को आने वाले समय में सुधार सकते है।
धार्मिक राजनैतिक या किसी भी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सर्वप्रथम है। मुझे बहुत ही खुशी होती है। उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए बच्चों से कहा कि आप लड़खड़ाओगे गिरोगे लेकिन फिर बारंबार गिरकर भी खड़े होना कभी हिम्मत नहीं हारना। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गणित विषय पर अंकों को लेकर एवं लिखावट की प्रशंशा करते हुए कहा कि आज आपके जिला जशपुर से विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है आने वाले सालों में विकास की गंगा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आपकी किसी भी परेशानी के समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री साय तत्पर हैं, और शोभासिंह कॉलेज को तत्काल 4 पंखे गिफ्ट दिए जाने की बात की।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का भी महत्व होता है उन्होंने कहा प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार छत्तीसगढ़ के विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। इस मौके पर गुरुकुल कॉलेज में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बीएल भगत ने मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे हम पूरी दुनिया को जीत सकते हैं,शिक्षा से आपका जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने कहा यदि पुस्तकों से आप डरेंगे तो आपको जीवन में सफलता नहीं मिल सकती, आपको अपने करियर को लेकर सोचने की जरूरत है, यदि कोई व्यक्ति 12 घंटा पढ़ाई करे तो वह उच्च पद हासिल कर सकता है।
New National Education Policy : कार्यक्रमो में मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल, भाजयुमो उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,मंडल मंत्री मनीष अग्रवाल,मंडल महामंत्री अंकित बंसल,रूपसिंह राठिया,सुनील गर्ग,सुरेश साहू,हिमांशु शर्मा,जितेंद्र अग्रवाल,धनंजय तिवारी,अरुण यादव,चेंबर ऑफ कामर्स के आलोक गर्ग,यशोदा यादव,भारती शर्मा,गुरुकुल महाविद्यालय डायरेक्टर टिकेश्वर यादव , एवं ठाकुर शोभासिंह कालेज के प्राचार्य बीके राय, टीआर पाटिल, अनुपमा प्रधान,एनएसएस के छात्र समेत समस्त शिक्षक,समस्त छात्र–छात्रा मौजूद रहे।