Jashpur news- कट्टे की नोंक पर करता था लूट

 पुलिस ने कुख्यात लुटेरा रतन लकड़ा को फिल्मी स्टाइल से पकड़ा

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस ने कुख्यात फरार लुटेरा रतन लकड़ा को गिरफ्तार किया है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कट्टे की नोंक पर 3 लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी रतन के विरुद्ध सन्ना,कोरबा, बतौली, लखनपुर व सीतापुर थाने में चोरी और लूट के 16 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें कुछ प्रकरणों में पूर्व में जेल भी जा चुका है। यह इतना शातिर लूटेरा है कि कई बार लोकेशन बदल पुलिस को चकमा दे चुका था। पुलिस ने एंबुस लगाकर फिल्मी स्टाइल में इसे पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा जप्त किया गया है।

लूट में शामिल रतन के 2 साथियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे भेजा जा चुका है। प्रार्थी ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मारोल के साप्ताहिक बाजार में वह गल्ला खरीदने गया था, दोपहर में जब वह दुकान पर अकेले था, उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और उनमें से 2 लोगों ने कट्टे की नोंक पर पैसा वाला बैग को जिसमे 46700 रुपए था और उसके मोबाइल को लूटकर भाग गए। उसी दिन एक और प्रार्थी ने भी थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह सुबह कंपनी के काम से ग्राम गुरमाकोना गया था। उसी दौरान 3 अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और कट्टा दिखाकर उसके पर्स में रखा 1800 रुपए और मोबाइल को लूटकर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में लूट के लिए बीएनएस की धारा 309(4) तथा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। ग्राम अलोरी सोनक्यारी में भी एक व्यापारी से कट्टा दिखाकर करीब 45000 रुपए लूटकर ले गए थे जिसकी रिपोर्ट सोनक्यारी चौकी में दर्ज की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की पातासाजी के लिए पुलिस की 5 टीम गठित की गई थी। जिनके द्वारा मामले के एक आरोपी अमेरिकन पैंकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और दूसरे आरोपी धनेश्वर को कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अमेरिकन पैंकरा की निशानदेही पर जशपुर पुलिस लूट के तीसरे आरोपी रतन लकड़ा की खोजबीन कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा फरार आरोपी रतन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 3 टीम गठित की गई थी मुखबिर के जरिए खबर मिली कि फरार आरोपी रतन लकड़ा का सोनक्यारी निवासी कमल कुजूर व नारायणपुर के अशोक नाम के व्यक्ति से जेल में रहने के दौरान दोस्ती हुई थी, जिसे ध्यान में रख पुलिस कमल कुजूर व अशोक के ऊपर नजर रखे हुई थी। 17 मई को तीनों लोग बाइक से बेने नारायणपुर के रास्ते होते हुए सोनक्यारी की तरफ जा रहे हैं व टेक्निकल टीम द्वारा दिए गए इनपुट भी मुखबिर की सूचना से मेल खा रहे थे,

Related News

जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि वे तीनों एक साथ हैं और बेने नारायणपुर के रास्ते सोनक्यारी की कमल कुजूर के घर आ सकते हंै, पुलिस द्वारा तीन टीम बनाई गई, एक टीम तीनों संदेहियों का नारायणपुर से पीछा कर रही थी, दूसरी टीम गुलू फॉल के पास जंगल में छुपकर आने जाने वाले संदेहियों पर नजर रख रही थी, व तीसरी टीम सोनक्यारी में कमल कुजूर के घर के पास छुप कर बैठी थी, जहां आरोपी रतन लकड़ा की आने की संभावना थी।
इसी दौरान गुलु के जंगल में छिपे हुए पुलिस की टीम को तीन संदेही मोटरसाइकल में आते दिखे, पुलिस चुपचाप संदेहियों के मोटरसाइकल का पीछा करने लगी, शाम लगभग 5.30 बजे जैसे ही संदेही बाइक से सोनक्यारी में कमल कुजूर के घर पहुंचे वहां पहले से ही घात लगाकर बैठी पुलिस ने फरार कुख्यात लुटेरा रतन लकड़ा को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी रतन लकड़ा ने बताया कि तीनों लूट की घटना को वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त ग्राम सोनक्यारी से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही ग्राम मरोल की लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को पत्थलगांव के कुमेकेला से चोरी करना बताया है। आरोपी रतन लकड़ा के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी रतन लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रतन लकड़ा बहुत ही शातिर था, अंतत: पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशिमोहन सिंह, जशपुर)

Related News