Harvest Gold : 21 देशों में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी रेस में शामिल हुए 4750 लोग…..आइये जानें

Harvest Gold :

Harvest Gold : हार्वेस्ट गोल्ड ने स्नेहधारा चैरिटी काउंसिल को 95,000 ब्रेड स्लाइस दान किए

 

21 देशों में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी रेस में शामिल हुए 4750 लोग…..आइये जानें

 

Harvest Gold : अभिनेता और फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन ने कहा, “हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 का हिस्सा बनकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसका उद्देश्य न केवल फिटनेस है बल्कि एक बेहतर दुनिया का पोषण करना भी है

 

Related News

Harvest Gold : नयी दिल्ली  !   प्रमुख ब्रेड ब्रांड हार्वेस्ट गोल्ड ने आज हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 के 9वें संस्करण का आयोजन किया, जिसमें 4750 लोगों ने हिस्सा लिया।


कंपनी ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि इस रेस का उद्देश्य हर रजिस्ट्रेशन के बदले ब्रेड स्लाइस दान करके भूखमरी को कम करना था। दिल्ली-एनसीआर में हुई इस रेस में 4,750 लोगों ने भाग लिया। हर उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों ने इस रेस में हिस्सा लिया, जिसमें दौड़ने या चलने के लिए अलग-अलग श्रेणियां थीं। यह रेस हर साल सकारात्मक बदलाव और सेहत को बढ़ावा देने का मंच बनती है, साथ ही भूख के प्रति जागरूकता फैलाती है।


हार्वेस्ट गोल्ड ने संकल्प लिया कि हर रजिस्ट्रेशन के बदले वह 20 ब्रेड स्लाइस दान करेगा। इस साल हार्वेस्ट गोल्ड ने स्नेहधारा चैरिटी काउंसिल को 95,000 ब्रेड स्लाइस दान किए। यह एनजीओ खाद्य सुरक्षा, शिक्षा और बुजुर्गों की देखभाल जैसे महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान केंद्रित करता है।


बिम्बो बेकरीज इंडिया के प्रबंध निदेशक राज कंवर सिंह ने कहा, “हम उन हजारों प्रतिभागियों का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने एक अच्छे काम के लिए एकजुट होकर हिस्सा लिया। उनके उत्साह और सहयोग से इस साल की रेस बहुत सफल रही और हम जरूरतमंदों को 95,000 ब्रेड स्लाइस दान करेंगे। हम मिलिंद सोमन का भी धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने 21 देशों में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी रेस में हमारे साथ मिलकर इस अच्छे काम का हिस्सा बने।”

Jashpur Breaking : प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 22 परिवार के 100 सदस्यों की सनातन धर्म में कराई घर वापसी


Harvest Gold : अभिनेता और फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन ने कहा, “हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2024 का हिस्सा बनकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसका उद्देश्य न केवल फिटनेस है बल्कि एक बेहतर दुनिया का पोषण करना भी है। भूख दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। दौड़ के प्रति अपने प्रेम का लाभ उठाकर भूख और पोषण के प्रति अधिक जागरूकता लाने में सहयोगी बनकर मैं अत्यंत खुश हूं।”

Related News