Hari Sankirtan Ashtaprahari- कुटेला में हरि संकीर्तन अष्टप्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन

 

सरायपाली

समीपस्थ ग्राम कुटेला में 2 दिवसीय हरि संकीर्तन अष्टप्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन आगामी 1 व 2 मई को आयोजित किया जा रहा है । इस दौरान अनेक संकीर्तन पार्टी व विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जायेगा ।

Related News

कार्यक्रम के आयोजक मुरलीधर नायक ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 1 मई को कलश स्थापना एवं नाम उच्चारण व 2 मई को पूर्णाहुति व महाप्रसाद के साथ ही विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है।

इस दो दिवसीय अष्टप्रहरी कार्यक्रम में विभिन्न कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है जिनमे राधामाधव उदंड पार्टी कुटेला, गायक महेश साहू, वादक दीपक साहू , लेडिस रंगीन पार्टी कुटेला, गायक खगेश्वर भोई, वादक धर्मेन्द्र भोई , सुभाष रंगीन पार्टी – कुटेला, गायक अशोक भोई, वादक सुभाष दीप , जय जगन्नाथ उदंड किर्तन मण्डली – दर्राभांठा गायक  परमानंद प्रधान, वादक भलभद्र प्रधान , उदंड किर्तन मण्डली – सीतापुर, गायक विजय शंकर प्रधान, वादक – रविन्द्र , उदंड संकिर्तन मण्डल घुचापाली, गायक डमरूधर प्रधान, वादक – मदन बरिहा तथा श्रद्धांजली लेडिस किर्तन मंडली भालुजरी, जिला- बलांगीर (उड़िशा) गायक – कौशल्या प्रधान, वादक विध्नराज वगर्ती दवाई संकीर्तन व राम यज्ञ कीर्तम किया जायेगा ।

Related News