:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के द्वारा संभाग स्तरीय संयुक्त संचालक को पत्र जारी कर सलंग्नीकरण समाप्त करने का 5 जून को आदेश दिया गया था। नियम का पालन स्वयं कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी नही किया जा रहा है।
बता दे कि भानुप्रतापपुर ब्लाक के कच्चे हायर सेकेंडरी स्कूल में डीईओ कांकेर के मौखिक आदेश पर विगत एक वर्ष से हिमांशु प्रासाद साहू व्याख्याता विषय गणित को अटैच कर के रखा है। जबकि उनके मूल पदस्थापना छोटे बेटिया हायर सेकेंडरी स्कूल है।
इस सम्बंध में कच्चे हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ प्राचार्य से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि मैं जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखकर अवगत कराई हूँ। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर वही रहने की बात कही है। बता दे कि हिमांशु प्रासाद साहू व्याख्याता की शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें
डीईओ कांकेर के उनके घर के समीप अटैच कर दिया गया।
एक ओर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सही तरह से क्रियान्वित करने भाजपा सरकार के द्वारा युक्तियुक्तकरण नियम के तहत शिक्षक का अतिशेष सूची तैयार कर एकल व शिक्षकवहीन स्कूलों में भेजने की प्रक्रिया कर रही है। वही युक्तियुक्तकरण नियमो का सही तरह से पालन स्वयं शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारी ही नही कर रहे है।
बल्कि अपने चेहते को बचाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। इसमें कांकेर जिला भी पीछे नही है। भानुप्रतापपुर ब्लाक कच्चे हायर सेकेंडरी में अटैच शिक्षक सहित ब्लाक में भी कई शिक्षको को अतिशेष से बचाने की बात सामने आ रही है। जिसकी पूरी डिटेल जल्द प्रकाशित की जाएगी।
बता दे कि युक्तियुक्तकरण के गलत नियम चलते शिक्षको में शासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी के प्रति नाराजगी है।